मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र सिवनी (मालवा) में स्थापित किया गया था, लेकिन इससे बड़ा तथा एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र की स्थापना अब उज्जैन नगर में की जा रही है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?
A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है?
A) खरगौन
B) मुरैना
C) राजगढ़
D) सीहोर
Related Questions - 3
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 4
जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-
A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर
Related Questions - 5
मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?
A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट