Question :

भर्तृहरि की गुफाएँ किस जिले में हैं?


A) धार
B) उज्जैन
C) बैतूल
D) हरदा

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 का विस्तार कहाँ तक है?


A) सम्पूर्ण भारत पर
B) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर
C) केवल पूर्वोत्तर राज्यों पर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 3


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है-


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) राज्य विधान मंडल
D) उच्च न्यायालय

View Answer

Related Questions - 5


चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से होता है?


A) भिण्ड
B) रतलाम
C) महू
D) उज्जैन

View Answer