Question :

‘माई का मंदिर’ कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) नेमावर
C) अमरकंटक
D) पचमढ़ी

Answer : C

Description :


अमरकंटक से नर्मदा नदी का उद्गम होता है। यहाँ पर माई का मंदिर, माई का हाथी, कपिल धारा, दुग्धधारा आदि दर्शनीय स्थल हैं।


Related Questions - 1


डायनासोर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले मे की जा रही है?


A) बालाघाट
B) मंदसौर
C) धार
D) मंडला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम कहाँ शुरु हुआ?


A) ग्वालियर
B) नीमच
C) जबलपुर
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है-


A) नरसिंहगढ़
B) खजुराहो
C) अमरकटंक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer