Question :

कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:

 

नदी बाँध
 A. पुनासा  1. सोन
 B. गाँधी सागर  2. बेतवा
 C. बाणसागर  3. चम्बल
 D. माताटीला  4. नर्मदा

    

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं-


A) मुश्ताक अली, कर्नल सी.के.नायडू
B) नरेन्द्र हिरवानी, अभय खुरासिया
C) मोहनीश मिश्रा, सचिन धोलपुरे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जूट के समान रेशा पैदा करने वाले पौधे मेस्य का उत्पादन कहाँ किया जाता है?


A) शिवपुरी
B) भिण्ड
C) गुना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वोहरा समिति का कार्यक्षेत्र क्या था?


A) राज्यपालों की नियुक्ति
B) पुलिस आधार
C) राजनीतिज्ञ एवं अपराधी तत्वों का गठबंधन
D) वित्तीय सुधार

View Answer