Question :

कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने पॉलिथीन वितरण एवं प्रयोग पर प्रतिबंध कब लगाया?


A) दिसम्बर, 2003
B) जनवरी, 2004
C) सितम्बर, 2005
D) जनवरी, 2006

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार ____________ की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।


A) राज्यपाल
B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
C) संबंधित जिले के सत्र न्यायाधीश
D) विधि मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


राजा भोज ने शासन किया-


A) बस्तर पर
B) धार पर
C) महाकौशल पर
D) उज्जैन पर

View Answer

Related Questions - 4


नये आरक्षक एवं प्लाटून कमाण्डरों को प्रशिक्षण देते हैं-


A) छठी वाहिनी जबलपुर
B) श्योपुर
C) नीमच
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer