Question :

मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

Answer : D

Description :


1956 में मध्यप्रदेश का पुनर्गठन किया गया। इसमें विकल्प (4) को छोड़कर सभी सत्य हैं, जबकि मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील का सुनील टप्पा को राजस्थान के कोटा जिला में मिलाया गया था न कि पूरी तहसील को।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किससे होती है?


A) कुँओं तथा नलकुपों से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) अन्य साधनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के दुबे
B) प्रो. पी.के. जोशी
C) ए.के. पाण्डे
D) पी.के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 3


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं?


A) फातिमा बीबी
B) सरोजिनी सक्सेना
C) लीला सेठ
D) वन्दना रस्तोगी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छाँटिए-


A) बाला साहेब पूँछ वाले स्मृति संगीत समारोह - ग्वालियर
B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान - भोपाल
C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन - ग्वालियर
D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - इंदौर

View Answer