Question :
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Answer : D
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Answer : D
Description :
1956 में मध्यप्रदेश का पुनर्गठन किया गया। इसमें विकल्प (4) को छोड़कर सभी सत्य हैं, जबकि मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील का सुनील टप्पा को राजस्थान के कोटा जिला में मिलाया गया था न कि पूरी तहसील को।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार की रामरोटी योजना कब प्रारंभ की गई?
A) सितम्बर 2010
B) अक्टूबर 2010
C) नवम्बर 2010
D) दिसम्बर 2010
Related Questions - 2
वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-
A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रारंभ कब हुआ?
A) जनवरी, 2007
B) सितंबर, 2007
C) जनवरी, 2008
D) अप्रैल, 2008
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में गैस आधारित पहला विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) भाण्डोर
B) मंगवानी
C) जामगोदरानी
D) किरनापुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?
A) 61,000
B) 77,000
C) 82,000
D) 1,06,000