Question :

मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

Answer : D

Description :


1956 में मध्यप्रदेश का पुनर्गठन किया गया। इसमें विकल्प (4) को छोड़कर सभी सत्य हैं, जबकि मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील का सुनील टप्पा को राजस्थान के कोटा जिला में मिलाया गया था न कि पूरी तहसील को।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

View Answer

Related Questions - 2


सास-बहू का मंदिर निम्न में कहाँ निर्मित किया गया है?


A) भोपाल में
B) ग्वालियर में
C) जबलपुर में
D) पन्ना में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में देश के कुल बाघ संख्या का कितने प्रतिशत बाघ पाये जाते हैं?


A) 8 प्रतिशत
B) 12 प्रतिशत
C) 19 प्रतिशत
D) 22 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


स्लेट पेन्सिल कहाँ बनती है?


A) मन्दसौर में
B) नीमच में
C) अमलाई में
D) उमरिया में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस नगर में दूरदर्शन का 'कार्यक्रम निर्माण केन्द्र' है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) उज्जैन
D) विदिशा

View Answer