मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Answer : D
Description :
1956 में मध्यप्रदेश का पुनर्गठन किया गया। इसमें विकल्प (4) को छोड़कर सभी सत्य हैं, जबकि मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील का सुनील टप्पा को राजस्थान के कोटा जिला में मिलाया गया था न कि पूरी तहसील को।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न शिक्षण संस्थानों को उनके स्तापना स्थान से मिलान कीजिए-
(अ) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय (1) महू
(ब) राष्ट्रीय विधि संस्थान (2) जबलपुर
(स) महर्षि महेश योगी (3) भोपाल
(द) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (4) चित्रकूट
राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान
संस्थान (5) ग्वालियर
सही कूट को चुनिए- अ ब स द
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 5 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में हरित क्रांति का निम्नतम लाभ किस फसल को मिला?
A) गेहूँ
B) चावल
C) ज्वार
D) दलहन
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘कोरबा’ सुपर-थर्मर पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है?
A) गोवा
B) मध्य प्रदेश
C) ओडिशा
D) छत्तीसगढ़