Question :
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Answer : D
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Answer : D
Description :
1956 में मध्यप्रदेश का पुनर्गठन किया गया। इसमें विकल्प (4) को छोड़कर सभी सत्य हैं, जबकि मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील का सुनील टप्पा को राजस्थान के कोटा जिला में मिलाया गया था न कि पूरी तहसील को।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश सरकार ने निम्न में से किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?
A) पारसी
B) सिक्ख
C) जैन
D) यहूदी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?
A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नही है-
A) महेश्वर
B) इंदिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन-सा है?
A) मालवा का पठार
B) मध्यप्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
C) रीवा का पठार
D) पूर्वी बघेलखण्ड क्षेत्र