Question :
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Answer : D
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।
Answer : D
Description :
1956 में मध्यप्रदेश का पुनर्गठन किया गया। इसमें विकल्प (4) को छोड़कर सभी सत्य हैं, जबकि मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील का सुनील टप्पा को राजस्थान के कोटा जिला में मिलाया गया था न कि पूरी तहसील को।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में नये परिसीमन 2008 के अंतर्गत कौन-से नवीन संसदीय क्षेत्र बनाये गये हैं?
A) देवास
B) रतलाम
C) 1 एवं 2 दोनों
D) केवल 1
Related Questions - 2
पंजाब मेल हत्याकाण्ड में शामिल क्रांतिकारी कौन थे?
A) यशवंत
B) देवनारायण
C) दलपत राव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?
A) भोजपुर मन्दिर
B) चतुर्भुज मन्दिर
C) रामलला मन्दिर
D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सफेद शेर निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं?
A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान