मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?
A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में देशी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मलखम्ब’ को राज्य खेल का दर्जा दिया है। मलखम्ब भारत का प्रचीनतम खेल है, जो संस्कृति और पर्यटन से भी जुड़ा है।
Related Questions - 1
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 2
वैश्विक फिल्म महोत्सव अक्टूबर, 2009 में कहाँ आयोजित किया गया था?
A) धार
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) जबलपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?
A. रॉक फॉस्फेट | 1. जबलपुर |
B. संगमरमर | 2. झाबुआ |
C. जिप्सम | 3. भेड़ाघाट |
D. सुरमा | 4. रीवा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में रेयॉन बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) नागदा
C) सिवनी
D) छतरपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश तथा भारत में एकमात्र हीरा उत्पादक क्षेत्र है-
A) पन्ना
B) मुरैना
C) रायसेन
D) सिवनी