Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?


A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में देशी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मलखम्ब’ को राज्य खेल का दर्जा दिया है। मलखम्ब भारत का प्रचीनतम खेल है, जो संस्कृति और पर्यटन से भी जुड़ा है।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध ओलिम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलते थे-


A) बाहरी बाएँ
B) सीधा मध्य
C) गोल कीपर
D) सीधे फुट बैक

View Answer

Related Questions - 2


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा 5 नये टाइगर रिजर्व अभयारण्य स्थापित किये जाने की घोषणा में मध्य प्रदेश का कौन-सा अभयारण्य शामिल है?


A) रातापानी
B) राष्ट्रीय चम्बल
C) पालपुर कूनो
D) रालामण्डल

View Answer