Question :

उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

Answer : C

Description :


विदिशा जिले में स्थित उदयगिरि में 20 गुफाएँ हैं जिनमें गुफा नम्बर-4 में शिवलिंग प्रतिमा तथा गुफा नम्बर 5 में भगवान विष्णु के ‘वराह अवतार’ की झाँकी का चित्रण किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटियों का बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) उमरिया
B) पचमढ़ी
C) सतना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पंच 'ज' अभियान कब से लागू किया गया है?


A) मई, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) अप्रैल, 2007

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के क्षेत्र में कौन नहीं आता है?


A) जन स्वास्थ्य
B) चुनाव
C) रेलवे
D) नागरिक आपूर्ति

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?


A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer