Question :

उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

Answer : C

Description :


विदिशा जिले में स्थित उदयगिरि में 20 गुफाएँ हैं जिनमें गुफा नम्बर-4 में शिवलिंग प्रतिमा तथा गुफा नम्बर 5 में भगवान विष्णु के ‘वराह अवतार’ की झाँकी का चित्रण किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से भवभूति की रचना कौन-सी है?


A) महावीरचरित
B) मालती माधव
C) उत्तर रामचरित
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?


A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में नमक सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1925
B) 1930
C) 1932
D) 1935

View Answer