Question :

उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

Answer : C

Description :


विदिशा जिले में स्थित उदयगिरि में 20 गुफाएँ हैं जिनमें गुफा नम्बर-4 में शिवलिंग प्रतिमा तथा गुफा नम्बर 5 में भगवान विष्णु के ‘वराह अवतार’ की झाँकी का चित्रण किया गया है।


Related Questions - 1


काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?


A) चूने से
B) लोहे से
C) कार्बन से
D) जिंक से

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?


A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
B) 15.2 एवं 20 प्रतिशत
C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड की स्थापना मध्यप्रदेश के किस नगर में की गई है?


A) मुलताई
B) ओंकारेश्वर
C) भोपाल
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भाण्डेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?


A) श्योपुर
B) दतिया
C) शिवपुरी
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


अशोक के स्तम्भ शिलालेख कहाँ हैं?


A) रुपनाथ (जबलपुर)
B) पानगुडरिया (सीहोर)
C) गुर्जरा (दतिया)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer