Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार ____________ की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।


A) राज्यपाल
B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
C) संबंधित जिले के सत्र न्यायाधीश
D) विधि मंत्रालय

Answer : B

Description :


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।


Related Questions - 1


ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विभाग (D.E.I.D.) द्वारा गरीब बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि में मध्यप्रदेश को कितनी राशि प्राप्त होगी?


A) 320 करोड़
B) 400 करोड़
C) 480 करोड़
D) 500 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस पठार में चौपायों को संख्या सर्वाधिक है?


A) मालवा
B) रीवा
C) बुंदेलखण्ड
D) बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?


A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस जिले में बृज भाषा बोली जाती है?


A) भिंड
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer