Question :

निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-


A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में स्थापित सार्वजनिक उपक्रम केन्द्र सरकार के हैं जिनमें गवर्नमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया) रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली (सीधी) तथा हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड (बालाघाट) खनन मंत्रालय के अंतर्गत आती है, जबकि गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप (जबलपुर) संचार मंत्रालय के अंतर्गत आती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के किस किले को ‘भारत का जिब्राल्टर’ कहते हैं?


A) ओरछा दुर्ग
B) नरवर का किला
C) ग्वालियर दुर्ग
D) चन्देरी का किला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?


A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार की रामरोटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) सितम्बर 2010
B) अक्टूबर 2010
C) नवम्बर 2010
D) दिसम्बर 2010

View Answer

Related Questions - 4


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने निःशक्तजनों के लिए कौन-सा पुरस्कार स्थापित किया है?


A) महर्षि दधीचि पुरस्कार
B) महर्षि अत्री पुरस्कार
C) महर्षि विश्वामित्र पुरस्कार
D) महर्षि वेद व्यास पुरस्कार

View Answer