Question :

निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-


A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में स्थापित सार्वजनिक उपक्रम केन्द्र सरकार के हैं जिनमें गवर्नमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया) रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली (सीधी) तथा हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड (बालाघाट) खनन मंत्रालय के अंतर्गत आती है, जबकि गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप (जबलपुर) संचार मंत्रालय के अंतर्गत आती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारुप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?


A) हरिसिंह कीर
B) विजय शाह
C) शंकरलाल बटोही
D) उधमसिंह कीर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?


A) विमला शर्मा
B) विजयाराजे सिंधिया
C) निर्मला यादव
D) उमा भारती

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अभ्रक निम्नलिखित किस स्थान पर मुख्य रूप से नहीं मिलता है?


A) बालाघाट
B) होशंगाबाद
C) छिंदवाड़ा
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस राज्य में ‘पढ़ना, बढ़ना समितियों’ का गठन किया गया है?


A) उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) हरियाणा

View Answer