Question :

भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?


A) डोहा
B) घेघड़ा
C) फाल्या
D) चिथोड़ा

Answer : C

Description :


भील जनजाति के लोग अपने घरों को बड़े आकार में तथा खुले-खुले बनाते हैं। भील अपने निवास स्थान को ‘फाल्या’ कहते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में किस स्थान को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित किया है?


A) बावनगजा
B) भेड़ाघाट
C) ओंकारेश्वर
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?


A) बुंदेली, निमाड़ी
B) बघेली, मालवी
C) भीली, ब्रजभाषा
D) इल्बी, अवधी

View Answer

Related Questions - 3


आल्हाखंड की पाण्डुलिपि तैयार करवाने वाला अंग्रेज कौन था?


A) चार्ल्स इलियट
B) जॉर्ज ग्रियर्सन
C) कामिल बुल्के
D) एम. पियर्सन

View Answer

Related Questions - 4


बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :

 

(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है

(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है

(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।

(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।

(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।

 

सत्य कूट का चयन करें:


A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

View Answer