Question :

भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?


A) डोहा
B) घेघड़ा
C) फाल्या
D) चिथोड़ा

Answer : C

Description :


भील जनजाति के लोग अपने घरों को बड़े आकार में तथा खुले-खुले बनाते हैं। भील अपने निवास स्थान को ‘फाल्या’ कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?


A) राजा नरेशचंद्र
B) गोविन्द नारायणसिंह
C) श्री मंडलोई
D) श्री वी. सी. शुक्ल

View Answer

Related Questions - 2


आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?


A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिएः

 

 A. शिवपुरी  1. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
 B. मण्डला  2. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
 C. बस्तर  3. माधव राष्ट्रीय उद्यान
 D. शहडोल  4. माधव राष्ट्रीय उद्यान

 

A  B  C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) ताप्ती
D) 1 एवं 3 दोनों

View Answer

Related Questions - 5


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराज सिंधिया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer