Question :

भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?


A) डोहा
B) घेघड़ा
C) फाल्या
D) चिथोड़ा

Answer : C

Description :


भील जनजाति के लोग अपने घरों को बड़े आकार में तथा खुले-खुले बनाते हैं। भील अपने निवास स्थान को ‘फाल्या’ कहते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की कौन-सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?


A) केन बहुउद्देशीय परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) कुरनाला परियोजना
D) चम्बल घाटी परियोजना

View Answer

Related Questions - 2


चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?


A) देश-भक्ति
B) समाज सेवा
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 4


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 5


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer