बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?
A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर
Answer : A
Description :
बाणसागर परियोजना का कुल डूब क्षेत्र 58,400 हेक्टेयर है। डूब क्षेत्र के कारण 336 ग्राम प्रभावित होंगे। इसमें 79 ग्राम पूर्णतः डूब क्षेत्र में आए हैं तथा 257 ग्राम आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। इस परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों की संख्या 54,686 है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के मामले में सबसे कम अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) मण्डला
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) बड़वानी
Related Questions - 2
निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?
A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का प्रथम भूमि उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) अशोकनगर
B) बुरहानपुर
C) अनूपपुर
D) इन्दौर
Related Questions - 4
धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?
A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों को उनके स्थापना वर्ष से मिलान कीजिए-
(अ) जवाहरलाल नेहरु पुरस्कार (1) 1996
(ब) शरद जोशी सम्मान (2) 1992
(स) कुमार गंधर्व सम्मान (3) 1993
(द) किशोर कुमार सम्मान (4) 1980
(5) 1991
अ ब स द
A) 3 5 2 1
B) 4 3 1 2
C) 1 2 3 4
D) 1 4 2 3