Question :

बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

Answer : A

Description :


बाणसागर परियोजना का कुल डूब क्षेत्र 58,400 हेक्टेयर है। डूब क्षेत्र के कारण 336 ग्राम प्रभावित होंगे। इसमें 79 ग्राम पूर्णतः डूब क्षेत्र में आए हैं तथा 257 ग्राम आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। इस परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों की संख्या 54,686 है।


Related Questions - 1


लाल-पीली मिट्टी के रंग में पीली रंग के लिए उत्तरदायी है-


A) फेरिक ऑक्साइड
B) लोहे का ऑक्साइड
C) फॉस्फोरस की अधिकता
D) सल्फर की अधिकता

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा साहित्यकार मध्यप्रदेश से सम्बन्धित नहीं है?


A) धर्मवीर भारती
B) शरद जोशी
C) प्रभाकर माचवे
D) हरिशंकर परसाई

View Answer

Related Questions - 3


प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान शामिल नहीं है?


A) पन्ना
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) माधव

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?


A) 1956
B) 1972
C) 1974
D) 1982

View Answer