Question :

बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

Answer : A

Description :


बाणसागर परियोजना का कुल डूब क्षेत्र 58,400 हेक्टेयर है। डूब क्षेत्र के कारण 336 ग्राम प्रभावित होंगे। इसमें 79 ग्राम पूर्णतः डूब क्षेत्र में आए हैं तथा 257 ग्राम आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। इस परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों की संख्या 54,686 है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सफेद संगमरमर निम्नलिखित गाण में से किस स्थान पर अधिक उत्पादित होता है?


A) झाबुआ
B) राजगढ़
C) शिवपुरी
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के रुप में सेवा की?


A) पंडित रविशंकर
B) अर्जुन सिंह
C) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
D) दिग्विजय सिंह

View Answer

Related Questions - 5


अल्लाउद्दीन खाँ संगीत अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष महान संगीत अकादमी द्वारा की स्मृति में एक समारोह का आयोजन कहाँ किया जाता है?


A) मैहर
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) उज्जैन

View Answer