Question :

बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

Answer : A

Description :


बाणसागर परियोजना का कुल डूब क्षेत्र 58,400 हेक्टेयर है। डूब क्षेत्र के कारण 336 ग्राम प्रभावित होंगे। इसमें 79 ग्राम पूर्णतः डूब क्षेत्र में आए हैं तथा 257 ग्राम आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। इस परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों की संख्या 54,686 है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में गोंडवाना युग की चट्टानें निम्न किस क्षेत्र में मिलती है?


A) सतपुड़ा क्षेत्र में
B) बघेलखण्ड के पठार में
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र में
D) (A) और (B) दोनों

View Answer

Related Questions - 2


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर बनाये जाने की योजना है?


A) दतिया
B) भोपाल
C) उमरिया
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?


A) ओडिशा
B) उत्तरप्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

View Answer