Question :

हाल ही में मध्यप्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कौन-सी योजना लागू की गई?


A) महिला सुरक्षा योजना
B) उषा किरण योजना
C) महिला स्वावलम्बन योजना
D) महिला सशक्तिकरण योजना

Answer : B

Description :


घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए उषा किरण योजना राज्य मध्यप्रदेश में शुरू की गई है। इसका शुभारम्भ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 29 जून, 2008 को भोपाल में रवीन्द्र भवन में आयोजित एक समारोह में किया।


Related Questions - 1


संदीपनी मुनि का आश्रम कहाँ है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) सतना
D) देवास

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा पहला 'सैलरिच' जैविक खाद संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?


A) गुना
B) सीहोर
C) श्योपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


माण्डू में निम्न में से कौन-सा महल है?


A) रानी रुपमती महल
B) अशर्फी महल
C) दाई का महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?


A) अर्जुन सिंह
B) माधवराव सिंधिया
C) श्यामाचरण शुक्ल
D) सुन्दरलाल पटवा

View Answer