Question :

मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

Answer : B

Description :


गुप्त राजा चन्द्रगुप्त के मंत्री वीरसेन ने उदयगिरि की गुफाओं का निर्माण कराया था। इन गुफाओं में गुफा 1 से 20 तक का संबंध ‘जैन धर्म’ से है।


Related Questions - 1


"माता की रसोई" नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?


A) मण्डला
B) शहडोल
C) कटनी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है


A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-जा/ कौन से पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन द्वारा जन-जातीय विकास के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के लिए स्थापित किए गए हैं?


A) वीरांगना रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान
B) वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान
C) ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer