Question :

'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?


A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

Answer : D

Description :


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची की 'वन्यजीव' प्राणी संरक्षित क्षेत्रों की ताजा सूची में शामिल किये गए विश्व के 17 देशों के 22 स्थलों में से एक मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन कही जाने वाली 'पचमढ़ी' को शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?


A) भोपाल-ग्वालियर
B) इन्दौर-भोपाल
C) ग्वालियर-रतलाम
D) जबलपुर-इटारसी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-3
B) NH-7
C) NH-25
D) NH-26

View Answer