Question :

'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?


A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

Answer : D

Description :


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची की 'वन्यजीव' प्राणी संरक्षित क्षेत्रों की ताजा सूची में शामिल किये गए विश्व के 17 देशों के 22 स्थलों में से एक मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन कही जाने वाली 'पचमढ़ी' को शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश भू-वैज्ञानिक दृष्टि से किसका भाग है?


A) गोंडवाना लैण्ड
B) विंध्यन शैल
C) दक्कन ट्रैप
D) कैम्ब्रियन युग

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस अभयारण्य में बब्बर शेरों को स्थानान्तरण करने की योजना है?


A) रातापानी
B) पालपुर
C) ओरछा
D) राष्ट्रीय चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer