Question :

भालकुण्ड जलप्रपात कहाँ पर स्थित है?


A) भेड़ाघाट
B) अरावली श्रृंखला
C) सागर के निकट
D) रीवा के निकट

Answer : C

Description :


भालकुण्ड जलप्रपात मध्यप्रदेश के सागर जिले में है, जो प्रदेश की बेतवा नदी द्वारा बनाया गया है। नर्मदा द्वारा मांधार एवं दरदी तथा भेड़ाघाट के पास धुआँधार जलप्रपात बनाया गया है।


Related Questions - 1


बाँधवगढ राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) रतलाम
B) उमरिया
C) मुरैना
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 2001 से 2011 के मध्य साक्षरता दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 5.6 प्रतिशत
B) 7.1 प्रतिशत
C) 8.7 प्रतिशत
D) 9.5 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


‘मैहर बैंड’ का गठन किस संगीतकार ने किया?


A) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद हाफिज अली खाँ
C) अलाउद्दीन खान
D) उस्ताद अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में बुन्देला विद्रोह कब भडका?


A) 1840
B) 1843
C) 1845
D) 1850

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer