Question :

भालकुण्ड जलप्रपात कहाँ पर स्थित है?


A) भेड़ाघाट
B) अरावली श्रृंखला
C) सागर के निकट
D) रीवा के निकट

Answer : C

Description :


भालकुण्ड जलप्रपात मध्यप्रदेश के सागर जिले में है, जो प्रदेश की बेतवा नदी द्वारा बनाया गया है। नर्मदा द्वारा मांधार एवं दरदी तथा भेड़ाघाट के पास धुआँधार जलप्रपात बनाया गया है।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्नलिखित में से क्या उपधारित कर सकता है। 


A) दुष्प्रेरण
B) सामान्य आशय
C) सामान्य उद्देश्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘साल वृक्ष’ किस जनजाति का पवित्र वृक्ष है?


A) गोंड
B) मुरिया
C) कोरकू
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के बरेला में किसकी समाधि है?


A) रानी अहिल्या बाई
B) रानी सांख्या राजे
C) रानी दुर्गावती
D) रानी अवन्ति बाई

View Answer