Question :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'जलाभिषेक' योजना का प्रांरभ किस जिले से किया?


A) नीमच
B) उज्जैन
C) विदिशा
D) मण्डला

Answer : A

Description :


2 अप्रैल, 2006 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्षों से उपेक्षित तालाब, बावड़ी एवं र अन्य क्षतिग्रस्त संरचनाओं को पुनर्जीवित करने और नए तालाब बनाने के लिए नीमच जिले के छोटे से गाँव दुदरसी से ‘जलाभिषेक योजना' का शुभारंभ किया।


Related Questions - 1


वर्तमान में निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश खेल परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?


A) कैलाश विजयवर्गीय
B) शिवराज सिंह चौहान
C) तुकोजिराव पवार
D) विक्रम वर्मा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश को अनुसूचित जाति प्रतिशत में देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) 15वाँ
B) 16वाँ
C) 17वाँ
D) 18वाँ

View Answer

Related Questions - 3


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 4


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer