Question :

नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

Answer : C

Description :


श्रेणी बी में होशंगाबाद शामिल है। श्रेणी सी में भिण्ड, रायसेन, रतलाम, बालाघाट, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, राजगढ़, शहडोल, दमोह, रीवा, उज्जैन, दतिया, सिवनी, विदिशा, धार, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ, सीधी, हरदा, बड़वानी टीकमगढ़, श्योपुरकला, मण्डला, सागर, ग्वालियर, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, खण्डवा, सीहोर एवं मंदसौर।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की फसलों में किसका क्षेत्रफल अधिक है?


A) खरीफ फसल का
B) रबी फसल का
C) जायद फसल का
D) सभी का बराबर है

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 41
B) 45
C) 47
D) 50

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है?


A) खरगौन
B) मुरैना
C) राजगढ़
D) सीहोर

View Answer