Question :

नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

Answer : C

Description :


श्रेणी बी में होशंगाबाद शामिल है। श्रेणी सी में भिण्ड, रायसेन, रतलाम, बालाघाट, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, राजगढ़, शहडोल, दमोह, रीवा, उज्जैन, दतिया, सिवनी, विदिशा, धार, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ, सीधी, हरदा, बड़वानी टीकमगढ़, श्योपुरकला, मण्डला, सागर, ग्वालियर, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, खण्डवा, सीहोर एवं मंदसौर।


Related Questions - 1


न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाला संभाग है-


A) सागर
B) ग्वालियर
C) चम्बल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-


A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 मेगावॉट की इकाई है?


A) बीरसिंहपुर
B) सारणी
C) चचाई
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

View Answer