नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?
A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल
Answer : C
Description :
श्रेणी बी में होशंगाबाद शामिल है। श्रेणी सी में भिण्ड, रायसेन, रतलाम, बालाघाट, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, राजगढ़, शहडोल, दमोह, रीवा, उज्जैन, दतिया, सिवनी, विदिशा, धार, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ, सीधी, हरदा, बड़वानी टीकमगढ़, श्योपुरकला, मण्डला, सागर, ग्वालियर, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, खण्डवा, सीहोर एवं मंदसौर।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?
A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर
Related Questions - 2
पुनर्गठित राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मण्डल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) राज्य के मुख्य सचिव
D) आदिम जाति कल्याण मंत्री
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है?
A) बिटुमिनस
B) लिग्नाइट
C) एन्थ्रेसाइट
D) पीट
Related Questions - 4
युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई है-
A) संत कबीर
B) कवि रहीम
C) गौतम बुद्ध
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन-सा है?
A) रीवा
B) मन्दसौर
C) रायसेन
D) मुरैना