नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?
A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल
Answer : C
Description :
श्रेणी बी में होशंगाबाद शामिल है। श्रेणी सी में भिण्ड, रायसेन, रतलाम, बालाघाट, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, राजगढ़, शहडोल, दमोह, रीवा, उज्जैन, दतिया, सिवनी, विदिशा, धार, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ, सीधी, हरदा, बड़वानी टीकमगढ़, श्योपुरकला, मण्डला, सागर, ग्वालियर, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, खण्डवा, सीहोर एवं मंदसौर।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है:
A) रीवा-सीधी-खण्डवा
B) भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन-नीमच
D) खरगौन-खण्डवा-रतलाम
Related Questions - 3
Related Questions - 4
ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-
A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में संगीत शिक्षा के सतत् विकास के लिए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) खैरागढ़
D) मैहर