नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?
A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल
Answer : C
Description :
श्रेणी बी में होशंगाबाद शामिल है। श्रेणी सी में भिण्ड, रायसेन, रतलाम, बालाघाट, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, राजगढ़, शहडोल, दमोह, रीवा, उज्जैन, दतिया, सिवनी, विदिशा, धार, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ, सीधी, हरदा, बड़वानी टीकमगढ़, श्योपुरकला, मण्डला, सागर, ग्वालियर, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, नरसिंहपुर, खण्डवा, सीहोर एवं मंदसौर।
Related Questions - 1
अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?
A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था
Related Questions - 2
भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?
A) डी. के. गुप्ता आयोग
B) भूरेलाल आयोग
C) एन. के. सिंह आयोग
D) वी. एस. सेन आयोग
Related Questions - 3
क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?
A) बस्तर, सरगुजा
B) रायपुर, बस्तर
C) बिलासपुर, बस्तर
D) बस्तर, दुर्ग
Related Questions - 4
वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?
A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?
A) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
B) सोरजिनी नायडू
C) सरला ग्रेवाल
D) राजकुमारी अमृतकौर