Question :

मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

Answer : B

Description :


रानी अवन्तिबाई परियोजना-बरगी नदी पर, राजघाट परियोजना बेतवा नदी पर, सम्राट अशोक या हलाली परियोजना हलाली नदी पर तथा बाणसागर परियोजना- सोन नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वर्ष 2010-11 को किस वर्ष के रूप में मनाया गया था?


A) वन वर्ष
B) बाँस वर्ष
C) वन्यजीव वर्ष
D) खाद्य सुरक्षा वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

View Answer

Related Questions - 3


खंडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्याज
B) अफीम
C) गेहूँ
D) चावल

View Answer

Related Questions - 4


सिक्युरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) होशंगाबाद
D) अमलाई

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer