Question :

मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

Answer : B

Description :


रानी अवन्तिबाई परियोजना-बरगी नदी पर, राजघाट परियोजना बेतवा नदी पर, सम्राट अशोक या हलाली परियोजना हलाली नदी पर तथा बाणसागर परियोजना- सोन नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?


A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भारखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चचाई जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) बेतवा
B) बीहड़
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?


A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन

View Answer

Related Questions - 4


विक्रम पुरस्कार की सम्मान निधि किसे दी जाती है?


A) मध्यप्रदेश के किसी भी व्यक्ति को
B) भारत के किसी भी खिलाड़ी को
C) मध्यप्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी को
D) किसी भी वर्ग के व्यक्ति को

View Answer

Related Questions - 5


निम्न जोड़े में असत्य बताइए-


A) सोनागिरी - टीकमगढ़
B) मुक्तागिरि जैनतीर्थ - बैतूल
C) बाघ गुफा - धार
D) अमरकण्टक - सीधी

View Answer