Question :

मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

Answer : B

Description :


रानी अवन्तिबाई परियोजना-बरगी नदी पर, राजघाट परियोजना बेतवा नदी पर, सम्राट अशोक या हलाली परियोजना हलाली नदी पर तथा बाणसागर परियोजना- सोन नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सबसे कम महिला साक्षरता का प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) अलीराजपुर
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?


A) एच.एस. कॉमथ
B) एम.पी. श्रीवास्तव
C) आर.पी. नोहोन्हा
D) आर.पी. नायक

View Answer

Related Questions - 3


जेंडर बजट प्रस्तुत करने वाला मध्यप्रदेश देश का कौन-सा राज्य है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के उस समूह को चुनिए जिसकी 50 प्रतिशत से भी अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?


A) खण्डवा, बैतूल, होशंगाबाद
B) गुना, राजगढ़, मन्दसौर
C) नीमच, रतलाम, झाबुआ
D) रायसेन, शाजापुर, मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है-


A) नरसिंहपुर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer