Question :

मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

Answer : B

Description :


रानी अवन्तिबाई परियोजना-बरगी नदी पर, राजघाट परियोजना बेतवा नदी पर, सम्राट अशोक या हलाली परियोजना हलाली नदी पर तथा बाणसागर परियोजना- सोन नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर 1. सास-बहू मन्दिर
(ब) तिगवाँ 2. वराह अवतार
(स) उदयगिरि 3. विष्णु मन्दिर
(द) ग्वालियर 4. सूर्य मन्दिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?


A) अमलाई
B) बैतूल
C) इंदौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?


A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?


A) 9.38 प्रतिशत
B) 10.21 प्रतिशत
C) 11.25 प्रतिशत
D) 12.36 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer