Question :

मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

Answer : B

Description :


रानी अवन्तिबाई परियोजना-बरगी नदी पर, राजघाट परियोजना बेतवा नदी पर, सम्राट अशोक या हलाली परियोजना हलाली नदी पर तथा बाणसागर परियोजना- सोन नदी पर निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत साक्षरता दर की वृद्धि प्राप्त की गई?


A) लगभग 5.3 प्रतिशत
B) लगभग 5.6 प्रतिशत
C) लगभग 7.2 प्रतिशत
D) लगभग 8.4 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में हरित क्रांति का निम्नतम लाभ किस फसल को मिला?


A) गेहूँ
B) चावल
C) ज्वार
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश के सहयोग से निर्मित राजघाट बाँध किस नदी पर निर्माणाधीन है?


A) ताप्ती
B) सोन
C) बारना
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 5


साक्षरता की दृष्टि से मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला सर्वाधिक साक्षर है?


A) इन्दौर
B) दमोह
C) सागर
D) हरदा

View Answer