Question :

मध्यप्रदेश में हरित क्रांति का निम्नतम लाभ किस फसल को मिला?


A) गेहूँ
B) चावल
C) ज्वार
D) दलहन

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में हरित क्रांति 1966-67 में प्रारंभ हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ गेहूँ को मिला। चावल और ज्वार भी लाभान्वित हुए हैं, जबकि प्रदेश में दलहन फसलों को सबसे कम लाभ प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की तिलहन फसलें हैं:


A) सूर्यमुखी
B) सरसों
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम कहाँ शुरु हुआ?


A) ग्वालियर
B) नीमच
C) जबलपुर
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य से निम्न देशों को लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है:


A) जर्मनी एवं जापान
B) यू.एस.ए. एवं जर्मनी
C) ब्रिटेन एवं रूस
D) जापान एवं फ्रांस

View Answer

Related Questions - 5


शहीद चैनसिंह की छत्री कहाँ बनाई गई?


A) सीहोर
B) बेरसिया
C) नरिसंहगढ़
D) भोपाल

View Answer