मध्यप्रदेश में हरित क्रांति का निम्नतम लाभ किस फसल को मिला?
A) गेहूँ
B) चावल
C) ज्वार
D) दलहन
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में हरित क्रांति 1966-67 में प्रारंभ हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ गेहूँ को मिला। चावल और ज्वार भी लाभान्वित हुए हैं, जबकि प्रदेश में दलहन फसलों को सबसे कम लाभ प्राप्त हुआ।
Related Questions - 1
1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?
A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?
1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए
2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई
3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई
4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किन जिलों में रॉक फॉस्फेट उपलब्ध होने का पता चला है?
A) खण्डवा, खरगौन एवं छिन्दवाड़ा
B) सतना, पन्ना एवं बालाघाट
C) सागर, झाबुआ एवं छतरपुर
D) भिण्ड, मुरैना एवं जबलपुर
Related Questions - 4
डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?
A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची
Related Questions - 5
महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?
A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह