Question :

मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की प्राचीन जनपदों का वर्तमान नाम इस प्रकार है- अवन्ति-उज्जैन, वत्स-ग्वालियर, चेदि-खजुराहो, अनूप-निमाड़ (खण्डवा), दशार्ण – विदिशा, तुंडीकर – दमोह तथा नलपुर-नरवर (शिवपुरी)।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की मिट्टी अपरदन में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है-


A) नर्मदा की घाटी
B) चम्बल की घाटी
C) सोन की घाटी
D) ताप्ती की घाटी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?


A) गोंड
B) भील
C) बैगा
D) कोल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का प्रमुख साप्ताहिक ‘अहिल्या वाणी’ राज्य के किस नगर से प्रकाशित होता है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) दतिया
D) छतरपुर

View Answer