Question :

मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की प्राचीन जनपदों का वर्तमान नाम इस प्रकार है- अवन्ति-उज्जैन, वत्स-ग्वालियर, चेदि-खजुराहो, अनूप-निमाड़ (खण्डवा), दशार्ण – विदिशा, तुंडीकर – दमोह तथा नलपुर-नरवर (शिवपुरी)।


Related Questions - 1


प्रदेश में लागू नगरपालिका अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा कार्य उसके अनिवार्य कर्त्तव्य के अंतर्गत नहीं आता?


A) सार्वजनिक शौचालय
B) सार्वजनिक बाग
C) सड़क की लाइटिंग
D) सार्वजनिक बाजारों एवं वधशालाओं की व्यवस्था

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 3


तुलसी सम्मान प्राप्तकर्ता प्रथम व्यक्ति कौन थे?


A) हरिजी केशवजी
B) गिरिराज प्रसाद
C) उपर्युक्त दोनों
D) प्रभात कौशल

View Answer

Related Questions - 4


'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 5


तानसेन पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे?


A) हीराबाई बड़ोदकर
B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
C) पण्डित कृष्ण राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer