Question :
A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा
Answer : C
मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-
A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश की प्राचीन जनपदों का वर्तमान नाम इस प्रकार है- अवन्ति-उज्जैन, वत्स-ग्वालियर, चेदि-खजुराहो, अनूप-निमाड़ (खण्डवा), दशार्ण – विदिशा, तुंडीकर – दमोह तथा नलपुर-नरवर (शिवपुरी)।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?
A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
B) भव्य मंदिरों के लिए
C) बावन किलों के लिए
D) फॉसिल उद्यान के लिए
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
A) कंदरिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश के किस शहर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना प्रस्तावित है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन