Question :

मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की प्राचीन जनपदों का वर्तमान नाम इस प्रकार है- अवन्ति-उज्जैन, वत्स-ग्वालियर, चेदि-खजुराहो, अनूप-निमाड़ (खण्डवा), दशार्ण – विदिशा, तुंडीकर – दमोह तथा नलपुर-नरवर (शिवपुरी)।


Related Questions - 1


चन्देरी के शासक मेदिनीराय पर निम्नलिखित किस मुगल बादशाह ने आक्रमण किया था?


A) बाबर ने
B) हुमायूँ ने
C) अकबर ने
D) जहाँगीर ने

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बीज एवं फॉर्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?


A) 1980
B) 1985
C) 1990
D) 1995

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :


A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 4


असत्य कथन का चयन करें:


A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

View Answer