Question :

मध्यप्रदेश में पशु घनत्व के आधार पर किस जिले का प्रथम स्थान है?


A) रीवा-टीकमगढ़
B) मण्डला-डिन्डोरी
C) रीवा-सीधी
D) झाबुआ-धार

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश पशु गणना 2007 के अनुसार, प्रदेश के रीवा तथा टीकमगढ़ जिले पशु घनत्व की दृष्टि से प्रथम स्थान पर हैं अर्थात् इन जिलों में प्रदेश का सर्वाधिक पशु घनत्व पाया जाता है।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?


A) 1956
B) 1972
C) 1974
D) 1982

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?


A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 5


पारधी जनजाति निम्नलिखित किस जिले में निवास करती है?


A) भोपाल में
B) रायसेन में
C) सीहोर में
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer