Question :

पुलिस मोटर वर्कशॉप प्रशिक्षण कहाँ है?


A) रीवा
B) उमरिया
C) पचमढ़ी
D) तिगरा

Answer : A

Description :


वाहन कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से रीवा में ‘पुलिस मोटर वर्कशाप प्रशिक्षणशाला’ स्थापित किया गया है। जिला बल के अप्रशिक्षित नव आरक्षणों को प्रशिक्षण देने हेतु तिगरा (ग्वालियर), उमरिया, इन्दौल, रीवा और पंचमढ़ी (होशंगाबाद) में पुलिस प्रशिक्षणशालाएँ स्थापित की गई हैं।


Related Questions - 1


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इन्दौर (32,72,335) था, द्वितीय बड़ा जिला था-


A) सागर
B) जबलपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत क्या है?


A) 66.6
B) 63.7
C) 74.1
D) 78.7

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस नगर निगम क्षेत्र की सर्वाधिक जनसंख्या है?


A) इन्दौर रीवा
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer