Question :

विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी

Answer : D

Description :


क्षिप्रा नदी इन्दौर जिले में स्थित काकरी-बरड़ी पहाड़ी से निकलती है। यह देवास-उज्जैन जिलों में बहती हुई आगे जाकर चम्बल नदी में मिल जाती है। क्षिप्रा नदी के किनारे अनेक तीर्थस्थल हैं जिनमें उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर विश्वविख्यात् है।


Related Questions - 1


निम्न जोड़े में असत्य बताइए-


A) सोनागिरी - टीकमगढ़
B) मुक्तागिरि जैनतीर्थ - बैतूल
C) बाघ गुफा - धार
D) अमरकण्टक - सीधी

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल-पट्टनम परियोजना से संबंधित राज्य हैं-


A) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस वृक्ष की लकड़ी से कत्था प्राप्त होता है?


A) खैर
B) पलास
C) साल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer