Question :

विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी

Answer : D

Description :


क्षिप्रा नदी इन्दौर जिले में स्थित काकरी-बरड़ी पहाड़ी से निकलती है। यह देवास-उज्जैन जिलों में बहती हुई आगे जाकर चम्बल नदी में मिल जाती है। क्षिप्रा नदी के किनारे अनेक तीर्थस्थल हैं जिनमें उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर विश्वविख्यात् है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन-सा अभयारण्य जंगली भैंसा के लिए राष्ट्रीय उद्यान हेतु प्रस्तावित है?


A) पन्ना
B) सिंघोरी
C) नौरोदोही
D) बगदरा

View Answer

Related Questions - 2


महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer

Related Questions - 4


गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?


A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम

View Answer