विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?
A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी
Answer : D
Description :
क्षिप्रा नदी इन्दौर जिले में स्थित काकरी-बरड़ी पहाड़ी से निकलती है। यह देवास-उज्जैन जिलों में बहती हुई आगे जाकर चम्बल नदी में मिल जाती है। क्षिप्रा नदी के किनारे अनेक तीर्थस्थल हैं जिनमें उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर विश्वविख्यात् है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-
A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85
Related Questions - 2
'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?
A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-
A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?
A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) कटनी
D) खण्डवा
Related Questions - 5
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)