Question :

महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महाभारत के युद्ध में मध्यप्रदेश के वत्स, काशी, चेदि, दशार्ण, एवं मत्स्य जनपदों के राजाओं ने अपनी सेनाओं को पाण्डवों की सहायता के लिए युद्धभूमि में उतारी थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति मध्यप्रदेश में है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है-


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला सम्भाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) सागर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 5


केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?


A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह

View Answer