Question :

महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महाभारत के युद्ध में मध्यप्रदेश के वत्स, काशी, चेदि, दशार्ण, एवं मत्स्य जनपदों के राजाओं ने अपनी सेनाओं को पाण्डवों की सहायता के लिए युद्धभूमि में उतारी थी।


Related Questions - 1


प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?


A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रुप में विनिर्देष्ट करने का प्रयोजन हैः


A) शीघ्र विचारण
B) समयबद्ध विचारण
C) पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खेल स्टेडियम और उनके स्थान से संबंधित असंगत को छाँटिए-


A) एशबाग स्टेडियम - जबलपुर
B) नेहरु स्टेडियम - इंदौर
C) रुपसिंह स्टेडियम - ग्वालियर
D) तात्या टोपे स्टेडियम - भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


वास्तुकला की प्रमुख पुस्तक ‘समरांगणसूत्र’ के लेखक कौन हैं?


A) श्री हर्ष
B) बाणभट्ट
C) भर्तृहरि
D) राजाभोज

View Answer