Question :

महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महाभारत के युद्ध में मध्यप्रदेश के वत्स, काशी, चेदि, दशार्ण, एवं मत्स्य जनपदों के राजाओं ने अपनी सेनाओं को पाण्डवों की सहायता के लिए युद्धभूमि में उतारी थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?


A) विधायकों द्वारा
B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D) नगर की जनता द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश को निर्मल मध्यप्रदेश बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक पूरा करना निर्धारित किया गया था?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2014

View Answer

Related Questions - 3


‘करमा नृत्य’ किस जनजाति से संबंधित है?


A) उरांव
B) गोंड
C) भारिया
D) कोरकू

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के स्तम्भ शिलालेख कहाँ हैं?


A) रुपनाथ (जबलपुर)
B) पानगुडरिया (सीहोर)
C) गुर्जरा (दतिया)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 मेगावाट की इकाई है?


A) बिरसिंहपुर
B) सारणी
C) चचाई
D) छिंदवाड़ा

View Answer