Question :

महाभारत युद्ध में मध्य प्रदेश के किन महाजनपदों ने पाण्डवों की ओर से युद्ध लड़ा था?


A) वत्स
B) काशी
C) दशार्ण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महाभारत के युद्ध में मध्यप्रदेश के वत्स, काशी, चेदि, दशार्ण, एवं मत्स्य जनपदों के राजाओं ने अपनी सेनाओं को पाण्डवों की सहायता के लिए युद्धभूमि में उतारी थी।


Related Questions - 1


पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?


A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है?


A) 177
B) 188
C) 196
D) 236

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या है-


A) 6,03,48,032
B) 7,26,26,809
C) 7,50,00,120
D) 8,01,81,170

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


मुश्ताक अली निम्नलिखित किस खेल से संबधित खिलाड़ी थे?


A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) टेबल टेनिस
D) कबड्डी

View Answer