Question :
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Answer : A
जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Answer : A
Description :
337 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में स्थित है। इस उद्यान के अंदर पक्की सड़कों का जाल बिछा है तथा जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। यहाँ जॉर्ज कैसल के अलावा जगह-जगह वॉच टॉवर तथा ल दर्शक दीर्घाएँ भी बनायी गयी हैं।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?
A) बस्तर, सरगुजा
B) रायपुर, बस्तर
C) बिलासपुर, बस्तर
D) बस्तर, दुर्ग
Related Questions - 2
Related Questions - 3
खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
A. हीरा | 1. बस्तर, दुर्ग |
B. लौह अयस्क | 2. पन्ना |
C. बॉक्साइट | 3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट |
D. कोयला | 4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल |
A B C D
A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2
Related Questions - 4
सत्य कथन का चयन करें।
A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है?
A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद