Question :

जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

Answer : A

Description :


337 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में स्थित है। इस उद्यान के अंदर पक्की सड़कों का जाल बिछा है तथा जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। यहाँ जॉर्ज कैसल के अलावा जगह-जगह वॉच टॉवर तथा ल दर्शक दीर्घाएँ भी बनायी गयी हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन के वीरांगना रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता हैं-


A) राज करकेट्टा
B) मंदाकिनी वाकणकर
C) महासुन्दीर देवी
D) गुरप्पा चेट्टी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 3


कोयले के भण्डारण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रथम प्रतियोगिता परीक्षा कब आयोजित की थी?


A) 1956
B) 1957
C) 1958
D) 1959

View Answer

Related Questions - 5


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer