Question :

पंजाब मेल के क्रांतिकारी को फाँसी कहाँ दी गई थी?


A) जबलपुर
B) छिंदवाड़ा
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

Answer : A

Description :


पंजाब मेल के हत्याकाण्ड के क्रांतिकारी वीर यशवंतसिंह, देवनारायण एवं दलपत राव को गिरफ्तार कर 10 अगस्त, 1931 को खण्डवा की अदालत में मुकदमा चलाया गया। दिसम्बर, 1931 को यशवंतसिहं एवं देवनारायण को जबलपुर जेल में फाँसी दी गई।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति और उसके गवाहों के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कौन कराएगा?


A) उप अधीक्षक
B) अधीक्षक
C) जिला मजिस्ट्रेट
D) जाँच अधिकारी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 3


मेघा पाटकर का नाम जुड़ा है-


A) भोपाल गैस त्रासदी
B) महिला विकास
C) नर्मदा बचाओं आंदोलन
D) जनजातीय विकास

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?


A) 5500 मेगावॉट
B) 6100 मेगावॉट
C) 7800 मेगावॉट
D) 8184 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 5


घाटीगाँव अभयारण्य किस स्थान पर अवस्थित है?


A) ग्वालियर
B) होशंगाबाद
C) धार
D) राजगढ़

View Answer