Question :

सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

Answer : B

Description :


उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।


Related Questions - 1


तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?


A) 2
B) 4
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


बीना कटनी रेलमार्ग पर दमोह से 21 किमी. दूर बोहटा की प्रसिद्धि का कारण है-


A) 12वीं शताब्दी में यह स्थान चन्देल राजाओं की राजधानी था
B) यह स्थान प्राचीन शिव मन्दिर के लिए जाना जाता है
C) नोहटा जैन मन्दिरों के अवशेषों के लिए विख्यात् है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


1857 के विद्रोह में इन्दौर की सेना का नेतृत्व किसने किया?


A) सुरेन्द्र साय
B) देवी सिंह
C) सआदत साँ
D) नारायण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1956
B) 1962
C) 1972
D) 1986

View Answer

Related Questions - 5


‘गरुड़’ किस वंश का राजकीय चिह्र था?


A) मौर्य वंश
B) गुप्त वंश
C) वाकाटक वंश
D) नागवंश

View Answer