Question :

सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

Answer : B

Description :


उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।


Related Questions - 1


साक्षरता की दृष्टि से मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला सर्वाधिक साक्षर है?


A) इन्दौर
B) दमोह
C) सागर
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल-पट्टनम परियोजना से संबंधित राज्य हैं-


A) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी एक मध्यप्रदेश में नगदी फसल है?


A) बाजरा
B) मूँगफली
C) मक्का
D) ज्वार

View Answer

Related Questions - 5


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer