सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?
A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा
Answer : B
Description :
उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश के किस किले को ‘भारत का जिब्राल्टर’ कहते हैं?
A) ओरछा दुर्ग
B) नरवर का किला
C) ग्वालियर दुर्ग
D) चन्देरी का किला
Related Questions - 3
निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) इन्दौर
(b) डिंडोरी
(c) होशंगाबाद
(d) मण्डला
कूटः
A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
जवाहर लाल नेहरु पुलिस अकादमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) रीवा
D) सागर