Question :

सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

Answer : B

Description :


उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।


Related Questions - 1


चचाई जल प्रपात किस जिले में है?


A) रीवा
B) गुना
C) झाबुआ
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राज्य विधान मंडल के चुनावों में निर्वाचन अधिकारी का कार्य कौन करता है?


A) मुख्य चुनाव आयुक्त
B) मुख्य सचिव
C) कमिश्नर (आयुक्त)
D) जिलाधीश

View Answer

Related Questions - 3


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन-सा है?


A) रीवा
B) मन्दसौर
C) रायसेन
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 कहाँ से शुरू होकर कहाँ समाप्त होता है?


A) आगरा-मुम्बई
B) देवास-कानपुर
C) रीवा-राँची
D) इंदौर-अहमदाबाद

View Answer