Question :

सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

Answer : B

Description :


उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।


Related Questions - 1


उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है?


A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) चंबल
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 2


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ था?


A) 1977 में
B) 1980 में
C) 1992 में
D) 1996 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?


A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का कौन सा शहर सिन्ध-गंगा के मैदानों में है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer