Question :

सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

Answer : B

Description :


उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए-


A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
B) आय 30 लाख से अधिक हो
C) (1) और (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नगरपालिकाएँ हैं-


A) 96
B) 100
C) 105
D) 112

View Answer

Related Questions - 4


राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

View Answer

Related Questions - 5


वर्तामान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?


A) डॉ. रमण सिंह
B) शिवराज सिंह चौहान
C) उमा भारती
D) दिग्विजय सिंह

View Answer