Question :
A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा
Answer : B
सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?
A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा
Answer : B
Description :
उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।
Related Questions - 1
निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-
A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी
Related Questions - 2
हैहय राजाओं में सबसे प्रतापी राजा कौन थे?
A) कार्तवीर्य अर्जुन
B) महिष्मत
C) भड़ श्रेव्य
D) त्रिशंकु
Related Questions - 3
बावनथड़ी सिंचाई परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश एवं गुजरात
Related Questions - 4
1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?
A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट
Related Questions - 5
निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) सिवना | (1) श्योपुर |
(B) बेतवा | (2) बुरहानपुर |
(C) ताप्ती | (3) मंदसौर |
(D) चम्बल | (4) सोनकच्छ |
(5) साँची |
A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1