Question :

सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

Answer : B

Description :


उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के कितने जिलों को जनगणना का आधार बनाया गया?


A) 50
B) 48
C) 46
D) 45

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में तहसील प्रशासन किन कार्यो के लिए उत्तरदायी है?


A) भू-अभिलेख सम्बन्धी कार्यो के लिए
B) भू-राजस्व कार्यो के लिए
C) सामान्य प्रशासन सम्बन्धी कार्यो के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो के मंदिर कितने समूह में बँटे हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


भर्तृहरि गुफा कहाँ पर स्थित है?


A) आदमगढ़
B) उज्जैन
C) रीवा
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है?


A) मालवी
B) बुंदेलखंडी
C) गौंडी
D) कौरवी

View Answer