Question :

सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

Answer : B

Description :


उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ का जन्म सन् 1881 में मध्यप्रदेश की पूर्व रियासत त्रिपुरी के शिवपुरी ग्राम में साधुर खाँ के यहाँ हुआ था। साधुर खाँ भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। इसी प्रकार उस्ताद अलाउद्दीन खाँ भी मैहर की देवी माँ शारदा के अनन्य उपासक थे। प्रतिदिन सैकड़ों सीढ़ियाँ चढ़कर देवी के मंदिर में माँ शारदा की पूजा, उपासना और रियाज करना इनकी दिनचर्या थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सहयोग से बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?


A) सोन नदी
B) बरगी नदी
C) उर्मिल नदी
D) बेतवा नदी

View Answer

Related Questions - 2


ओंकारेश्वर जल विद्युत केन्द्र की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 350 मेगावॉट
B) 450 मेगावॉट
C) 520 मेगावॉट
D) 770 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1962 में चीन द्वारा भारत पर किए गए आक्रमण के समय राष्ट्र रक्षा अनुष्ठान हुआ था?


A) पीताम्बर पीठ
B) गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
C) विदिशा
D) भेड़ाघाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1965
C) 1968
D) 1970

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित समाचार-पत्र एवं उनके प्रकाशन केंद्र् का कौन सा युग्म सही नहीं है?


A) नवीन दुनिया - जबलपुर
B) दैनिक भास्कर - ग्वालियर
C) विक्रम दर्शन - उज्जैन
D) नई विधा – वीर संतरी

View Answer