Question :

निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की विभिन्न नदियाँ एवं उन पर बसे मुख्य नगर निम्नलिखित हैं -

 

नदियाँ नगर
 नर्मदा  बड़वानी, निमाड़, जबलपुर,धार, महेश्वर, ओंकारेश्वर, झाबुआ
 सिवना  मंदसौर
 बेतवा  विदिशा, साँची, बुन्देलखण्ड, गुना, ओरछा
 ताप्ती  बुरहानपुर, मुल्ताई
 चम्बल  श्योपुर, महू, रतलाम
 बैनगंगा  बालाघाट
 पार्वती  शाजापुर, राजगढ़
 तवा  पचमढ़ी
 क्षिप्रा  उज्जैन
 कालीसिंध  सोनकच्छ, देवास
 सिन्ध  शिवपुरी, दतिया

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?


A) नर्मदा घाटी
B) मालवा का पठार
C) विंध्य प्रदेश
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मद् सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ‘वन्देमातरम्’ राष्ट्रीय गीत को कब से अनिवार्य कर दिया है?


A) जुलाई, 2005
B) अगस्त, 2006
C) सितम्बर, 2007
D) नवम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर अंगूर अनुसंधान केन्द्र बनाया जायेगा?


A) झाबुआ
B) रतलाम
C) बड़वानी
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


वीरांगना रानी अवन्तिबाई का शासन कहाँ था?


A) धार
B) रामगढ़
C) देवगढ़
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पायी जानी वाली धारवाड़ शैल समूह को किस क्रम की संज्ञा दी जाती है?


A) सौंसर क्रम
B) संकोली क्रम
C) चिपली क्रम
D) सकोली क्रम

View Answer