Question :

निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की विभिन्न नदियाँ एवं उन पर बसे मुख्य नगर निम्नलिखित हैं -

 

नदियाँ नगर
 नर्मदा  बड़वानी, निमाड़, जबलपुर,धार, महेश्वर, ओंकारेश्वर, झाबुआ
 सिवना  मंदसौर
 बेतवा  विदिशा, साँची, बुन्देलखण्ड, गुना, ओरछा
 ताप्ती  बुरहानपुर, मुल्ताई
 चम्बल  श्योपुर, महू, रतलाम
 बैनगंगा  बालाघाट
 पार्वती  शाजापुर, राजगढ़
 तवा  पचमढ़ी
 क्षिप्रा  उज्जैन
 कालीसिंध  सोनकच्छ, देवास
 सिन्ध  शिवपुरी, दतिया

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 2


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र है-


A) 93180 वर्ग किमी.
B) 94340 वर्ग किमी.
C) 95250 वर्ग किमी.
D) 96383 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?


A) उज्जैन
B) इंदौर
C) जबलपुर
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 5


देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

View Answer