Question :

निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की विभिन्न नदियाँ एवं उन पर बसे मुख्य नगर निम्नलिखित हैं -

 

नदियाँ नगर
 नर्मदा  बड़वानी, निमाड़, जबलपुर,धार, महेश्वर, ओंकारेश्वर, झाबुआ
 सिवना  मंदसौर
 बेतवा  विदिशा, साँची, बुन्देलखण्ड, गुना, ओरछा
 ताप्ती  बुरहानपुर, मुल्ताई
 चम्बल  श्योपुर, महू, रतलाम
 बैनगंगा  बालाघाट
 पार्वती  शाजापुर, राजगढ़
 तवा  पचमढ़ी
 क्षिप्रा  उज्जैन
 कालीसिंध  सोनकच्छ, देवास
 सिन्ध  शिवपुरी, दतिया

Related Questions - 1


इन्दिरा सागर परियोजना से कितना विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है?


A) 400 मेगावॉट
B) 520 मेगावॉट
C) 1000 मेगावॉट
D) 1200 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?


A) बालाघाट
B) सिवनी
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 3


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 5


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer