Question :

निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की विभिन्न नदियाँ एवं उन पर बसे मुख्य नगर निम्नलिखित हैं -

 

नदियाँ नगर
 नर्मदा  बड़वानी, निमाड़, जबलपुर,धार, महेश्वर, ओंकारेश्वर, झाबुआ
 सिवना  मंदसौर
 बेतवा  विदिशा, साँची, बुन्देलखण्ड, गुना, ओरछा
 ताप्ती  बुरहानपुर, मुल्ताई
 चम्बल  श्योपुर, महू, रतलाम
 बैनगंगा  बालाघाट
 पार्वती  शाजापुर, राजगढ़
 तवा  पचमढ़ी
 क्षिप्रा  उज्जैन
 कालीसिंध  सोनकच्छ, देवास
 सिन्ध  शिवपुरी, दतिया

Related Questions - 1


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है

View Answer

Related Questions - 2


चम्बल नदी द्वारा मिट्टी अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला निम्नलिखित में से कौन है?


A) शाजापुर
B) बालाघाट
C) मुरैना
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में अल्पावधि कृषि फसल ऋण किस दर पर दिया जाना तय हुआ है?


A) 10%
B) 5%
C) 8%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 4


माण्डव को मुगलकाल में निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता था?


A) रानी रुपमति नगर
B) बाज बहादुरनगर
C) शादियाबाद
D) हुसैनाबाद

View Answer

Related Questions - 5


केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer