Question :

निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की विभिन्न नदियाँ एवं उन पर बसे मुख्य नगर निम्नलिखित हैं -

 

नदियाँ नगर
 नर्मदा  बड़वानी, निमाड़, जबलपुर,धार, महेश्वर, ओंकारेश्वर, झाबुआ
 सिवना  मंदसौर
 बेतवा  विदिशा, साँची, बुन्देलखण्ड, गुना, ओरछा
 ताप्ती  बुरहानपुर, मुल्ताई
 चम्बल  श्योपुर, महू, रतलाम
 बैनगंगा  बालाघाट
 पार्वती  शाजापुर, राजगढ़
 तवा  पचमढ़ी
 क्षिप्रा  उज्जैन
 कालीसिंध  सोनकच्छ, देवास
 सिन्ध  शिवपुरी, दतिया

Related Questions - 1


हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे कम तापमान किस स्थान पर रहता है?


A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस वस्तु द्वारा सातवाहनों के शासन संचालन का पता चलता है?


A) तांबे के सिक्के
B) शिलालेख
C) स्तूप
D) चांदी के सिक्के

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?


A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?


A) 5500 मेगावॉट
B) 6100 मेगावॉट
C) 7800 मेगावॉट
D) 8184 मेगावॉट

View Answer