Question :

निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की विभिन्न नदियाँ एवं उन पर बसे मुख्य नगर निम्नलिखित हैं -

 

नदियाँ नगर
 नर्मदा  बड़वानी, निमाड़, जबलपुर,धार, महेश्वर, ओंकारेश्वर, झाबुआ
 सिवना  मंदसौर
 बेतवा  विदिशा, साँची, बुन्देलखण्ड, गुना, ओरछा
 ताप्ती  बुरहानपुर, मुल्ताई
 चम्बल  श्योपुर, महू, रतलाम
 बैनगंगा  बालाघाट
 पार्वती  शाजापुर, राजगढ़
 तवा  पचमढ़ी
 क्षिप्रा  उज्जैन
 कालीसिंध  सोनकच्छ, देवास
 सिन्ध  शिवपुरी, दतिया

Related Questions - 1


बाज बहादुर प्रसिद्ध थे-


A) चित्रकार
B) गायक
C) संगीतकार
D) नाटककार

View Answer

Related Questions - 2


रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) गोंडवाना
B) महाकौशल
C) उज्जैन
D) नरवर (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer