Question :

‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?


A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर

Answer : A

Description :


ग्वालियर के महाराज ‘दौलतराव सिंधिया’ के दरबार में रहते हुए महाकवि पद्माकर ने ‘अलीजाह प्रकाश’ ग्रंथ की रचना की। जबकि प्रतापसिंह एवं जगतसिंह के यहाँ प्रतापसिंह विरुदावली एवं जगत विनोद नामक ग्रंथों की रचना की। 


Related Questions - 1


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में लगभग कितना प्रतिशत भूमि बंजर है?


A) 11.2%
B) 17.18%
C) 21.75%
D) 24.27%

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल कितने सामुदायिक विकासखण्ड हैं?


A) 313
B) 375
C) 414
D) 513

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के दुबे
B) प्रो. पी.के. जोशी
C) ए.के. पाण्डे
D) पी.के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये-


A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त
C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer