Question :
A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर
Answer : A
‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?
A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर
Answer : A
Description :
ग्वालियर के महाराज ‘दौलतराव सिंधिया’ के दरबार में रहते हुए महाकवि पद्माकर ने ‘अलीजाह प्रकाश’ ग्रंथ की रचना की। जबकि प्रतापसिंह एवं जगतसिंह के यहाँ प्रतापसिंह विरुदावली एवं जगत विनोद नामक ग्रंथों की रचना की।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः
(अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय | 1. सागर |
(ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला | 2. भोपाल |
(स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान | 3. इन्दौर |
(द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी | 4. रीवा |
कूट : (अ) (ब) (स) (द)
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3
Related Questions - 2
किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?
A) मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़. दमोह, छतरपुर
C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
D) रीवा, शहडोल, सतना
Related Questions - 3
न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।
A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस जनजाति के लोग अपना मकान कतारबद्ध बनाते हैं, जिसे ‘सहराना’ कहा जाता है?
A) पारधी
B) अगरिया
C) सहरिया
D) भारिया
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश में रेलवे समाचार पूर्ण चन्द्रोदय एवं सत्यबोधनी कहाँ से प्रकाशित होते थे?
A) शाजापुर
B) इन्दौर
C) नागदा
D) इन्दौर