Question :

‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?


A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर

Answer : A

Description :


ग्वालियर के महाराज ‘दौलतराव सिंधिया’ के दरबार में रहते हुए महाकवि पद्माकर ने ‘अलीजाह प्रकाश’ ग्रंथ की रचना की। जबकि प्रतापसिंह एवं जगतसिंह के यहाँ प्रतापसिंह विरुदावली एवं जगत विनोद नामक ग्रंथों की रचना की। 


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है, उच्च न्यायालय की पीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) (1) और (2) में
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में किस उद्योग के लिए तेंदूपत्ता का उपयोग होता है?


A) कागज उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) लाख उद्योग
D) गोंद उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer