Question :
A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर
Answer : A
‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?
A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर
Answer : A
Description :
ग्वालियर के महाराज ‘दौलतराव सिंधिया’ के दरबार में रहते हुए महाकवि पद्माकर ने ‘अलीजाह प्रकाश’ ग्रंथ की रचना की। जबकि प्रतापसिंह एवं जगतसिंह के यहाँ प्रतापसिंह विरुदावली एवं जगत विनोद नामक ग्रंथों की रचना की।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?
A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के प्रख्यात् लोक साहित्यकार घाघ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) अपनी कहावतों के लिए विख्यात् घाघ की जन्मभूमि कन्नौज के समीप चौधरी सराय नामक ग्राम माना जाता है
B) इन्हें अकबर का समकालीन माना जाता है
C) घाघ को कविता, ज्योतिष एवं नीति का अच्छा ज्ञान था, वे कृषि को सर्वोत्तम व्यवसाय मानते थे
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Related Questions - 5
वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?
A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.