Question :

‘पद्माकर’ ने ’अलीजाह प्रकाश’ ग्रन्थ की रचना किसके दरबार में की ?


A) दौलतराव सिंधिया
B) छत्रसाल
C) वीरसिंह बुंदेला
D) मानसिंह तोमर

Answer : A

Description :


ग्वालियर के महाराज ‘दौलतराव सिंधिया’ के दरबार में रहते हुए महाकवि पद्माकर ने ‘अलीजाह प्रकाश’ ग्रंथ की रचना की। जबकि प्रतापसिंह एवं जगतसिंह के यहाँ प्रतापसिंह विरुदावली एवं जगत विनोद नामक ग्रंथों की रचना की। 


Related Questions - 1


पालपुर कूनो अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) भिण्ड
C) श्योपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?


A) 1 अक्टूबर, 1955
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 26 जनवरी, 1956
D) 1 नवम्बर, 1956

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में ‘फिलेटेलिक ब्यूरो’ की स्थापना नहीं की गई है?


A) उज्जैन
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 5


महादजी सिंधिया ने अपनी राजधानी उज्जैन से ग्वालियर कब स्थानान्तरित की?


A) 1750
B) 1790
C) 1810
D) 1820

View Answer