Question :

कपास के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है :


A) तीसरा
B) चौथा
C) पाँचवा
D) छठा

Answer : A

Description :


कपास मध्यप्रदेश की एक नगदी एवं महत्वपूर्ण फसल है। कपास उत्पादन के मामले में गुजरात एवं महाराष्ट्र के बाद प्रदेश का तीसरा स्थान है। मध्य प्रदेश में कपास के मुख्य उत्पादक जिलों में खण्डवा, खरगौन, बड़वानी, धार एवं रतलाम मुख्य हैं।


Related Questions - 1


चन्द्रशेखर आजाद ने किस छद्म नाम से भी क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया?


A) पं. हरिशंकर ब्रह्मचारी
B) तोताराम
C) मलूक ऋषि
D) सतना बाबा

View Answer

Related Questions - 2


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer

Related Questions - 3


पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है-


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) राज्य विधान मंडल
D) उच्च न्यायालय

View Answer

Related Questions - 4


साहित्य संगीत एवं कला के क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कितने राष्ट्रीय शिखर सम्मान प्रदान किए जाते हैं?


A) 13
B) 14
C) 15
D) 16

View Answer

Related Questions - 5


नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

View Answer