Question :

निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?


A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध

Answer : C

Description :


चम्बल नदी अपने किनारे पर बड़े-बड़े खड्ड निर्मित करती है, जो दस्युयों (डाकुओं) के लिए आश्रयस्थली का कार्य करते हैं। विशेषकर यह नदी राज्य के मुरैना एवं भिण्ड जिले में वृहद् खाइयों (बीहडों) का निर्माण करती हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) पचमढ़ी
B) खजुराहो
C) ग्वालियर
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है?


A) मालवी
B) बुंदेलखंडी
C) गौंडी
D) कौरवी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबधी जानकारी के प्रसार के लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरु की गई है?


A) केन्द्र सरकार
B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
C) यूनेस्को
D) स्वीडन

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद ने किस छद्म नाम से भी क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया?


A) पं. हरिशंकर ब्रह्मचारी
B) तोताराम
C) मलूक ऋषि
D) सतना बाबा

View Answer