Question :

निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?


A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध

Answer : C

Description :


चम्बल नदी अपने किनारे पर बड़े-बड़े खड्ड निर्मित करती है, जो दस्युयों (डाकुओं) के लिए आश्रयस्थली का कार्य करते हैं। विशेषकर यह नदी राज्य के मुरैना एवं भिण्ड जिले में वृहद् खाइयों (बीहडों) का निर्माण करती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पंचधारा योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1990
B) 1991
C) 1992
D) 1993

View Answer

Related Questions - 2


'सोन' नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) अमरकंटक
B) जानापाव पहाड़ी
C) कालीभीत पहाड़ी
D) शिवपुरी पठार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2001 की जनगणना के अनुसार देश की जनसंख्या में मध्यप्रदेश की जनसंख्या का प्रतिशत कितना था ?


A) 8.27%
B) 7.22%
C) 6.88%
D) 5.87%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितनी है?


A) 1, 53, 16, 784
B) 2, 11, 25, 324
C) 1, 25, 32, 235
D) 1, 27, 55, 240

View Answer