Question :
A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध
Answer : C
निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?
A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध
Answer : C
Description :
चम्बल नदी अपने किनारे पर बड़े-बड़े खड्ड निर्मित करती है, जो दस्युयों (डाकुओं) के लिए आश्रयस्थली का कार्य करते हैं। विशेषकर यह नदी राज्य के मुरैना एवं भिण्ड जिले में वृहद् खाइयों (बीहडों) का निर्माण करती हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में ‘इन्डस-2’ की स्थापना निम्नलिखित किस नगर में की जा रही है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) इन्दौर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?
A) ग्वालियर में
B) झाँसी में
C) कालपी में
D) कानपुर में
Related Questions - 4
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित-जति (एस सी) के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6