Question :

निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?


A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध

Answer : C

Description :


चम्बल नदी अपने किनारे पर बड़े-बड़े खड्ड निर्मित करती है, जो दस्युयों (डाकुओं) के लिए आश्रयस्थली का कार्य करते हैं। विशेषकर यह नदी राज्य के मुरैना एवं भिण्ड जिले में वृहद् खाइयों (बीहडों) का निर्माण करती हैं।


Related Questions - 1


नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र है-


A) 93180 वर्ग किमी.
B) 94340 वर्ग किमी.
C) 95250 वर्ग किमी.
D) 96383 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


‘व्यंग्य विधा’ के साहित्यकार शरदजोशी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में कहाँ है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) सतना
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस जिले में मसाला पार्क बनाया जाएगा?


A) गुना
B) छिन्दवाड़ा
C) शाजापुर
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?


A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भारखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं

View Answer