1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?
A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट
Answer : A
Description :
1857 के विद्रोह की चिन्गारी मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नीमच छावनी में भड़का, वहाँ सैनिकों ने 3 जून, 1857 को विद्रोह कर दिया। उसके बाद ग्वालियर, महाकौशल एवं शिवपुरी तथा महू में विद्रोह की आग भड़क उठी।
Related Questions - 1
'बोल्डर चेकडैम' क्या है?
A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण
Related Questions - 2
राजा नल और दमयन्ती की प्रणय गाथा से कौन-सा किला जुड़ा है?
A) गिन्नौर
B) ग्वालियर
C) नरवर
D) बांधोगढ़
Related Questions - 3
वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं?
A) ईश्वरदास रोहाणी
B) मुकुन्द नेवालकर
C) श्रीनिवास तिवारी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 5
निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
विद्युत केन्द्र | स्थल |
A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1