Question :

1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

Answer : A

Description :


1857 के विद्रोह की चिन्गारी मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नीमच छावनी में भड़का, वहाँ सैनिकों ने 3 जून, 1857 को विद्रोह कर दिया। उसके बाद ग्वालियर, महाकौशल एवं शिवपुरी तथा महू में विद्रोह की आग भड़क उठी।


Related Questions - 1


‘बूढ़ा देव’ मध्यप्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?


A) कोल
B) भिलाला
C) भील
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र है-


A) 93180 वर्ग किमी.
B) 94340 वर्ग किमी.
C) 95250 वर्ग किमी.
D) 96383 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) गुना
C) ग्वालियर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के विदिशा तथा एरण से किस गुप्त शासक के नाम के सिक्के मिले हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चंद्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) भानुगुप्त

View Answer