Question :
A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट
Answer : A
1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?
A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट
Answer : A
Description :
1857 के विद्रोह की चिन्गारी मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नीमच छावनी में भड़का, वहाँ सैनिकों ने 3 जून, 1857 को विद्रोह कर दिया। उसके बाद ग्वालियर, महाकौशल एवं शिवपुरी तथा महू में विद्रोह की आग भड़क उठी।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-
A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-
A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश पुलिस का फिंगर प्रिंट ब्यूरो कहाँ स्थापित है?
A) सागर
B) भोपाल
C) रीवा
D) जबलपुर
Related Questions - 4
नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?
A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल