Question :

2007-08 के बजट की मुख्य विशेषता क्या रही?


A) पहली बार जेंडर बजट शामिल होना
B) पहली बार जीरोबेस बजट का प्रावधान
C) विकास बजट का प्रारूप
D) राजस्व आय एवं राजस्व घाटा बराबर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के 2007-08 के बजट में राज्य में पहली बार जेंडर बजट को प्रस्तुत किया गया, जिसमें 13 विभागों से जुड़ी विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए महिलाओं के लिए अलग से प्रावधान किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कोल जनजाति निम्नलिखित किस जिला समूह में निवास करती है?


A) रीवा, सीधी, सतना
B) मण्डला, बालाघाट, बैतुल
C) झाबुआ, धार, खरगौन
D) दतिया, उज्जैन, मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किनती जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है?


A) 36.5 प्रतिशत
B) 37.5 प्रतिशत
C) 38.5 प्रतिशत
D) 40 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश के किस स्कूल को आई.एस.ओ. -9001 तथा 14001 प्रमाण-पत्र मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) जवाहर लाल नेहरु स्कूल (भोपाल)
B) एमराल्ड स्कूल (इंदौर)
C) नवोदय विद्यालय (देवास)
D) दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित स्थानों में ताँबा कहाँ पाया जाता है?


A) केसली (मण्डला)
B) दल्ली राजहरा (दुर्ग)
C) बैलाडिला (बस्तर)
D) मलाजखण्ड (बालाघाट)

View Answer