Question :

सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली 'ज्ञानदूत परियोजना' प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?


A) सीधी
B) धार
C) मण्डला
D) नागदा

Answer : B

Description :


सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली धार जिले में लागू ज्ञानदूत परियोजना पूरे प्रदेश में लागू करने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नगरीय सरकार का निम्नलिखित में से कौन-सा आवश्यक कार्य नहीं है?


A) जल आपूर्ति
B) सफाई
C) सरकारी आवास
D) फायर ब्रिगेड की व्यवस्था

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक पुरुष-महिला साक्षरता वाला जिला कौन है?


A) जबलपुर एवं भोपाल
B) बालाघाट एवं जबलपुर
C) ग्वालियर एवं इंदौर
D) जबलपुर एवं बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer