मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में नवगठित नगर पंचायतों के बाद प्रदेश में कितनी नगर पंचायतें हो गयी हैं?
A) 242
B) 248
C) 250
D) 255
Related Questions - 2
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रुप में विनिर्देष्ट करने का प्रयोजन हैः
A) शीघ्र विचारण
B) समयबद्ध विचारण
C) पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-
(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार ( 1) आलोचना
(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार (2) नाटक
(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार (3) उपन्यास
(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार (4) कविता
अ ब स द
A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4
Related Questions - 5
केन्द्र सरकार की ‘थ्रस्ट’ योजना के अंतर्गत किस/किन फसलों को शत्-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जा रही है?
A) गेहूँ
B) चावल
C) अरहर
D) उपर्युक्त सभी