Question :

मध्यप्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?


A) चम्बल
B) सोन
C) चम्बल
D) कालीसिंध

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की अमरकंटक से उद्गमित सोन नदी में बालू के साथ स्वर्ण के भी अंश पाये जाते हैं। अतः इसे स्वर्ण नदी भी कहा गया है सोन नदी गंगा की सहायक नदी है। शहडोल में सोन नदी पर बाणसागर बाँध बनाया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 2


कोल बेड मीथेन पाई जाती है-


A) शहडोल में
B) सागर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्र सरकार द्वारा अंगूर अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ प्रस्तावित है?


A) खरगौन
B) शहडोल
C) रतलाम
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है?


A) भिण्ड
B) सतना
C) शिवपुरी
D) श्योपुर

View Answer