Question :

मध्यप्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?


A) चम्बल
B) सोन
C) चम्बल
D) कालीसिंध

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की अमरकंटक से उद्गमित सोन नदी में बालू के साथ स्वर्ण के भी अंश पाये जाते हैं। अतः इसे स्वर्ण नदी भी कहा गया है सोन नदी गंगा की सहायक नदी है। शहडोल में सोन नदी पर बाणसागर बाँध बनाया गया है।


Related Questions - 1


‘दहका’ निम्नलिखित किस जनजाति का प्रसिद्ध आदिम नृत्य है?


A) पनिका
B) उरांव
C) कोरकू
D) कोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का गठन कब किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 3


2005 की खेल-नीति में राज्य सरकार ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दिए जाने की घोषणा की?


A) 20 लाख रु
B) 30 लाख रु
C) 50 लाख रु
D) 1 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 4


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer