Question :

मध्यप्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?


A) चम्बल
B) सोन
C) चम्बल
D) कालीसिंध

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की अमरकंटक से उद्गमित सोन नदी में बालू के साथ स्वर्ण के भी अंश पाये जाते हैं। अतः इसे स्वर्ण नदी भी कहा गया है सोन नदी गंगा की सहायक नदी है। शहडोल में सोन नदी पर बाणसागर बाँध बनाया गया है।


Related Questions - 1


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से सही जोड़े को छाँटिए-


A) नर्मदा-अनुपपुर
B) चम्बल-शहडोल
C) ताप्ती काकरी-बरड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कृषि जोत का औसत आकार है :


A) 1.5 हेक्टेयर
B) 2 हेक्टेयर
C) 2.2 हेक्टेयर
D) 3 हेक्टेयर

View Answer