Question :
A) विदिशा
B) छतरपुर
C) भोपाल
D) धार
Answer : A
मध्यप्रदेश के किस जिले से प्रदेश के प्रथम सामुदायिक रेडियो सेन्टर की शुरुआत की गई थी?
A) विदिशा
B) छतरपुर
C) भोपाल
D) धार
Answer : A
Description :
आदिवासी कल्याण की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के किए देश में पहली बार मध्यप्रदेश में सामुदायिक रेडियो केन्द्र खोले जाने के अंतर्गत प्रदेश के प्रथम सामुदायिक रेडियो सेन्टर की शुरुआत विदिशा जिले के सिरोंज से 12 सितम्बर, 2008 को की गई। इस सेन्टर से प्रसारण 2 अक्टूबर, 2008 से शुरू हुआ।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?
A) अमलाई
B) बैतूल
C) इंदौर
D) ग्वालियर
Related Questions - 2
राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु
Related Questions - 3
निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?
A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए-
| A. मण्डला | 1. पहाड़ी कोरबा |
| B. जशपुर | 2. बैगा |
| C. ग्वालियर | 3. भारिया |
| D. पातालकोट | 4. सहरिया |
कूटः a b c d
A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?
A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव