Question :

मध्यप्रदेश के किस जिले से प्रदेश के प्रथम सामुदायिक रेडियो सेन्टर की शुरुआत की गई थी?


A) विदिशा
B) छतरपुर
C) भोपाल
D) धार

Answer : A

Description :


आदिवासी कल्याण की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के किए देश में पहली बार मध्यप्रदेश में सामुदायिक रेडियो केन्द्र खोले जाने के अंतर्गत प्रदेश के प्रथम सामुदायिक रेडियो सेन्टर की शुरुआत विदिशा जिले के सिरोंज से 12 सितम्बर, 2008 को की गई। इस सेन्टर से प्रसारण 2 अक्टूबर, 2008 से शुरू हुआ।


Related Questions - 1


इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?


A) मल्हारराव
B) तुकोजीराव द्वितीय
C) यशवंतराव
D) अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

 नगर   -   नदी


A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा

View Answer

Related Questions - 3


नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-


A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?


A) नई दुनिया - इंदौर
B) एम.पी.क्रॉनिकल - भोपाल
C) हिन्दी हेरल्ड - उज्जैन
D) नवीन दुनिया - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है-


A) इलाहाबाद - जबलपुर मार्ग
B) बीना - कटनी मार्ग
C) महोबा - खजुराहो मार्ग
D) इटारसी - मण्डला मार्ग

View Answer