मध्यप्रदेश के प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम-2 कब से प्रारंभ है?
A) 1 अप्रैल, 2004
B) 1 अप्रैल, 2005
C) 1 अप्रैल, 2006
D) 1 अप्रैल, 2007
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम-2 प्रदेश के सभी जिलों में 1 अप्रैल, 2005 से आरंभ किया गया है। परियोजना अवधि अप्रैल 2005 से 2010 तक है तथा परियोजना लागत के लिए 601.80 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई।
Related Questions - 1
चंबल परियोजना में मध्यप्रदेश के साथ किस और राज्य की भागीदारी है?
A) उत्तरप्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में दूरदर्शन के लिए उच्च शक्ति ट्रान्समीटर कब स्थापित किया गया था?
A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1985
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए-
(अ) नौखंडा महल (1) ग्वालियर
(ब) माण्डू (2) धार
(स) चित्रकूट (3) सतना
(द) गुजरी महल (4) चंदेरी
सही कूट चुनिएः
A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3
Related Questions - 4
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?
A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?
A) अनुराधा पौड़वाल
B) सोनू निगम
C) गुलजार
D) राजेश रोशन