Question :

देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

Answer : D

Description :


19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :

 

ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।


Related Questions - 1


“सहस्रधारा जल प्रपात” किस नदी पर स्थित है?


A) नर्मदा नदी
B) ताप्ती नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बाणसागर परियोजना में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार का क्रमशः वित्तीय अनुपात क्या है?


A) 1 : 2 : 1
B) 2 : 1 : 1
C) 2 : 1 : 2
D) 2 : 2 : 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय योजना कब लागू की गई?


A) 2000
B) 2002
C) 2003
D) 2005

View Answer