Question :

देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

Answer : D

Description :


19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :

 

ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस अभयारण्य में बब्बर शेरों को स्थानान्तरण करने की योजना है?


A) रातापानी
B) पालपुर
C) ओरछा
D) राष्ट्रीय चम्बल

View Answer

Related Questions - 2


नरसिंहपुर क्षेत्र का प्रमुख विद्रोही नेता कौन था?


A) मेहरबान सिंह
B) सेठ गोविन्ददास
C) नरहरि शाह
D) बेचन सिंह

View Answer

Related Questions - 3


भरहुत स्तूप कहाँ पर अवस्थित है?


A) छतरपुर
B) सीधी
C) सतना
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 4


थॉवर परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) नर्मदा
B) तवा
C) थॉवर
D) बावनथड़ी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?


A) साल
B) शीशम
C) बबूल
D) बरगद

View Answer