देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत
Answer : D
Description :
19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :
ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस शहर में 'वैश्विक पर्यावरण शहर योजना' लागू की गई?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) ओंकारेश्वर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का नया संभाग ‘नर्मदापुरम’ किस तिथि को अपने अस्तित्व में आया?
A) 1 अप्रैल, 2008
B) 22 जून, 2008
C) 27 अगस्त, 2008
D) 2 अक्टूबर, 2008
Related Questions - 3
विजया राजे सिधिंया निम्नलिखित किस राजनीतिक दल से सम्बन्धित थीं?
A) समाजवादी पार्टी
B) भारतीय जनता पार्टी
C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
D) कांग्रेस पार्टी
Related Questions - 4
उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?
A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर
Related Questions - 5
भारत में टिन और हीरे का उत्पादक राज्य कौन है?
A) मध्यप्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) ओडिशा