Question :

देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

Answer : D

Description :


19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :

 

ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।


Related Questions - 1


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के अजय ने निम्नलिखित किस स्पर्द्धा में स्वर्णपदक जीता?


A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) भारोत्तोलन
D) हैमर थ्रो

View Answer

Related Questions - 3


दियासलाई के डिब्बे बनाने का कारखाना निम्नलिखित किस शहर में स्थित है?


A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) अमलाई
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय विभाग (D.E.I.D.) द्वारा गरीब बच्चों के लिए दी जाने वाली राशि में मध्यप्रदेश को कितनी राशि प्राप्त होगी?


A) 320 करोड़
B) 400 करोड़
C) 480 करोड़
D) 500 करोड़

View Answer