देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत
Answer : D
Description :
19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :
ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?
A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए वर्ष 2012-13 प्रावधान प्रस्तावित किया गया था?
A) 112 करोड़ रु
B) 115 करोड़ रु
C) 119 करोड़ रु
D) 123 करोड़ रु
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक में नगर निकायों तथा पंचायतों के चुनाव में कितने प्रतिशत आरक्षण देने की बाद पर सहमति व्यक्त की गई है?
A) 30 प्रतिशत
B) 33 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल को ‘राज्य खेल’ का दर्जा प्रदान किया है?
A) हॉकी
B) मलखम्ब
C) शतरंज
D) कबड्डी