Question :

देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

Answer : D

Description :


19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :

 

ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।


Related Questions - 1


इंदिरा सागर बाँध किस स्थान पर बनाया गया है?


A) नौगाँव
B) हण्डिया
C) पुनासा
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्नलिखित में से किसका संबंध मध्य प्रदेश से था?


A) रुपनाथ
B) गुर्जरा
C) सारो मारो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी 2007 से प्रारंभ किये गये “जनदर्शन” कार्यक्रम की शुरुआत किस जिले में की गई थी?


A) सीधी
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) धार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का वह एकमात्र जिला कौन है जहाँ हीरे मिलते हैं?


A) महासमुन्द
B) धमतरी
C) पन्ना
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता दर कितनी है?


A) 54.34%
B) 55.68%
C) 58.28%
D) 59.2%

View Answer