Question :

देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?


A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत

Answer : D

Description :


19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :

 

ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।


Related Questions - 1


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र का प्रथम पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) जबलपुर
B) छतरपुर
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


शीतकाल में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) शिवपुर
B) चित्रकूट
C) सिवनी
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का ऐसा पर्यटन स्थल जो अपने मंदिरों के लिए प्रख्यात् है-


A) दन्तेवाड़ा
B) मैहर
C) खजुराहो
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने का संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?


A) 7 दिन
B) 14 दिन
C) 21 दिन
D) 25 दिन

View Answer