देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत
Answer : D
Description :
19 मार्च, 2012 को योजना आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से 2009-10 के दौरान पाँच वर्ष की अवधि में मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात (कुल जनसंख्या में निर्धनता रेखा से नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत) एवं निर्धनों की निरपेक्ष संख्या, दोनों में ही कमी आई है। तेंदुलकर फॉर्मूले पर आधारित इन आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनता रेखा से नीचे जनसंख्या (2009-10) का विवरण इस प्रकार है :
ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 42.0 प्रतिशत, ग्रामीण निर्धनों की संख्या = 216.9 लाख, शहरी क्षेत्र में निर्धनता अनुपात = 22.9 प्रतिशत, शहरी निर्धनों की संख्या = 44.9 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनता अनुपात = 36.7 प्रतिशत, राज्य में कुल निर्धनों की संख्या = 261.8 लाख।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
'सांझा चूल्हा' योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?
A) 1 अप्रैल, 2009
B) 3 नवम्बर, 2009
C) 3 फरवरी, 2010
D) 1 जुलाई, 2010
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-
A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम विद्रोह की शुरुआत कहाँ हुई?
A) महाकौशल
B) बालाघाट
C) सिवनी
D) झाबुआ