Question :

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने का संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?


A) 7 दिन
B) 14 दिन
C) 21 दिन
D) 25 दिन

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश विधान सभा एक सदनीय सदन है। इस सदन का अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष कहलाता है। संविधान के अनुच्छेद 179 के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को विधान सभा के सदस्यों द्वारा बहुमत से पारित संकल्प से 14 दिन पूर्व दिया जाना अनिवार्य है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं?


A) रतलाम, हरदा
B) खण्डवा, खरगौन
C) उज्जैन, टीकमगढ़
D) कटनी, उमरिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस पक्षी विज्ञानी ने मध्यप्रदेश के पक्षियों का अध्ययन किया है?


A) एच.ई. बार्नस्
B) सलीम अली
C) हिसलर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


बाँधवगढ़ क्यों प्रसिद्ध है?


A) पक्षी संरक्षण
B) बाघ संरक्षण
C) रानी दुर्गावती महल
D) नर्मदा का उद्गम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा महानगर नर्मदा-सोन घाटी में स्थित है?


A) ग्वालियर
B) भिण्ड
C) जबलपुर
D) खण्डवा

View Answer