मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने का संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?
A) 7 दिन
B) 14 दिन
C) 21 दिन
D) 25 दिन
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश विधान सभा एक सदनीय सदन है। इस सदन का अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष कहलाता है। संविधान के अनुच्छेद 179 के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को विधान सभा के सदस्यों द्वारा बहुमत से पारित संकल्प से 14 दिन पूर्व दिया जाना अनिवार्य है।
Related Questions - 1
जेंडर बजट प्रस्तुत करने वाला मध्यप्रदेश देश का कौन-सा राज्य है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 2
निम्न में से किस स्थान को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है?
A) अमरकंटक
B) भेड़ाघाट
C) पचमढ़ी
D) चित्रकूट
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज कौप्टन वार्डन ने की थी?
A) पचमढ़ी
B) साँची
C) ग्यारसपुर
D) चित्रकूट
Related Questions - 4
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित जिलों में किसमें नक्सलवादी गतिविधियों की रिपोर्ट हैं?
A) भिंड
B) मुरैना
C) बालाघाट
D) रीवा