Question :

'पाण्डव' जल प्रताप कहाँ पर है?


A) पचमढ़ी के निकट
B) पन्ना के निकट
C) रीवा के निकट
D) सागर के निकट

Answer : B

Description :


जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 पाण्डव जल प्रताप  पन्ना के निकट
 पियावन जल प्रताप  रीवा के निकट
 अप्सरा जल प्रताप  पचमढ़ी के निकट
 भालकुण्ड जल प्रताप  सागर के निकट

Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?  


A) बावनगजा
B) पावागिरि
C) चित्रकूट
D) पीताम्बरा पीठ

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर 11-12 वीं सदी की जैन प्रतिमा मिली है?


A) भूमरा
B) कसरावद
C) एरण
D) पिपरिया

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित संगीतकारों को उनके सम्बन्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए।

 

संगीतकार स्थान
 (अ) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ  (1) ख्याल गायन
 (ब) उस्ताद अमीर खाँ  (2) सरोद वादन
 (स) महाराज चक्रधर सिंह  (3) तराना एवं ख्याल गायन
 (द) कुमार गंधर्व  (4)  तबला वादन

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रमुख जलप्रपातों एवं उनके स्थानों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

जलप्रपात   -   संबंधित जिला


A) चचाई जलप्रपात - रीवा
B) दुग्धधारा जलप्रपात - शहडोल
C) कपिलधारा जलप्रपात - खण्डवा
D) धुआँधार जलप्रपात - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल नहीं है?


A) खजुराहो के मंदिर
B) भीमबेटका की गुफाएँ
C) साँची का स्पूप
D) माण्डू का महल

View Answer