Question :

'पाण्डव' जल प्रताप कहाँ पर है?


A) पचमढ़ी के निकट
B) पन्ना के निकट
C) रीवा के निकट
D) सागर के निकट

Answer : B

Description :


जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 पाण्डव जल प्रताप  पन्ना के निकट
 पियावन जल प्रताप  रीवा के निकट
 अप्सरा जल प्रताप  पचमढ़ी के निकट
 भालकुण्ड जल प्रताप  सागर के निकट

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है?


A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 5


घोटुल प्रथा हैः


A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं
C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ रहते हैं
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer