मध्यप्रदेश में वनस्पति तेल का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) मस्की
B) देवास
C) बंडोल
D) बानमोर
Answer : A
Description :
प्रदेश में वनस्पति घी बनाने के लगभग 10 कारखाने हैं। ये कारखाने इंदौर, ग्वालियर, खण्डवा, जबलपुर, गंजबासौदा (विदिशा) में स्थित हैं।
Related Questions - 1
रायसेन जिले में निम्नलिखित किस नहर से सिंचाई की जाती है?
A) चम्बल की नहरें
B) बारना सिंचाई नहरें
C) हलाली नहर
D) बेनगंगा नहर
Related Questions - 2
ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-
(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।
(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।
(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।
कूट :
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2
Related Questions - 3
बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-
A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में
Related Questions - 4
विख्यात् संगीतकार भूपेन हजारिका को मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) लता मंगेशकर पुरस्कार
B) तानसेन सम्मान
C) कालिदास सम्मान
D) किशोर कुमार सम्मान
Related Questions - 5
पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधिय के लिए मध्यप्रदेश के बजट (2013 -14) में कितनी राशि का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था ?
A) 548 करोड़ रु.
B) 572 करोड़ रु.
C) 583 करोड़ रु.
D) 749 करोड़ रु.