Question :

कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है?


A) कला
B) समाज सेवा
C) चिकित्सा
D) शिक्षा

Answer : A

Description :


महाकवि कालिदास की स्मृति में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सन् 1980 में कालिदास सम्मान कला के क्षेत्र में स्थापित किया गया। यह पुरस्कार शास्त्रीय संगीत, रुपांकर कला, रंगकर्म तथा शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में दिया जाता है। जिसमें 2 लाख रुपए (पूर्व में एक लाख रुपये) नगद, शाल तथा श्रीफल भेंट किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?


A) नई दुनिया - इंदौर
B) एम.पी.क्रॉनिकल - भोपाल
C) हिन्दी हेरल्ड - उज्जैन
D) नवीन दुनिया - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 5


वन स्थिति रिपोर्ट 2003 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वनक्षेत्र कितना था?


A) 0.20 हेक्टेयर
B) 0.70 हेक्टेयर
C) 0.14 हेक्टेयर
D) 2.01 हेक्टेयर

View Answer