Question :

निम्नलिखित में से कौन बुंदेली का लोक साहित्यकार है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) सिंगाजी

Answer : B

Description :


लोककवि ईसुरी बुंदेलखंड के गौरव को बढ़ाने वाले कवि हैं। ईसुरी द्वारा रचित फागों ने बुंदेली लोक साहित्य को समृद्धता प्रदान की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer

Related Questions - 2


देश का पहला पुरातत्व पार्क कहाँ स्थापित किया गया?


A) संग्रामपुर
B) मोहिनीगढ़
C) दरियाटोली
D) जदापुरा

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का गठन किस दिन हुआ था?


A) 1 नवम्बर, 1956
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 1 नवम्बर, 1958
D) 1 जनवरी, 1956

View Answer

Related Questions - 4


'सांझा चूल्हा' योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?


A) 1 अप्रैल, 2009
B) 3 नवम्बर, 2009
C) 3 फरवरी, 2010
D) 1 जुलाई, 2010

View Answer

Related Questions - 5


सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer