Question :

निम्नलिखित में से कौन बुंदेली का लोक साहित्यकार है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) सिंगाजी

Answer : B

Description :


लोककवि ईसुरी बुंदेलखंड के गौरव को बढ़ाने वाले कवि हैं। ईसुरी द्वारा रचित फागों ने बुंदेली लोक साहित्य को समृद्धता प्रदान की है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 2


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है?


A) सिलीमैनाइट
B) डोलोमाइट
C) एस्बेस्टस
D) अग्निरोधी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?


A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

View Answer