Question :

महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

Answer : C

Description :


हैहय वंश के हैहय राजा महिष्मत ने नर्मदा किनारे महिष्मती नगर बसाया था जिसे होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई ने भी अपनी राजधानी बनाया। वर्तमान में इसका नाम महेश्वर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है:


A) रीवा-सीधी-खण्डवा
B) भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन-नीमच
D) खरगौन-खण्डवा-रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः


A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के

View Answer

Related Questions - 3


साक्षरता की दृष्टि से मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला सर्वाधिक साक्षर है?


A) इन्दौर
B) दमोह
C) सागर
D) हरदा

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा विन्ध्य प्रदेश की राजधानी थी।
B) ग्वालियर मध्यप्रदेश की राजधानी थी।
C) जबलपुर महाकौशल की राजधानी थी।
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

View Answer