Question :

राजा भोज द्वारा निर्मित स्थलों में कौन शामिल है?


A) सरस्वती मंदिर
B) भोजसर झील
C) संस्कृत विद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


धार के राजा भोज ने धार में सरस्वती मंदिर बनवाया तथा उसी मे एक संस्कृत विद्यालय की स्थापना की भोपाल की बडी झील जो भोजसर के नाम से जानी जाती है, राजा भोज ने ही निर्मित करायी थी।


Related Questions - 1


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था?


A) 15 अगस्त, 1947
B) 26 जनवरी, 1950
C) 1 नवम्बर, 1956
D) 1 दिसम्बर, 1958

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इन्दौर
C) जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना
D) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर

View Answer