Question :

सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?


A) बालाघाट
B) सिवनी
C) बैतूल
D) हरदा

Answer : C

Description :


सतपुड़ा विद्युत केन्द्र बैतूल जिले में स्थित है। यह मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना को बैतूल के पाथरखेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयले की आपूर्ति की जाती है।


Related Questions - 1


अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिधिंया को किस युद्ध में हराया?


A) प्रथम
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?


A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों में सर्वाधिक जनसंख्या किस जाति की है?


A) मोची
B) भंगी
C) चमार
D) कोली

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जिला अदालत कहाँ पर है?


A) भोपाल
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतुल

View Answer