Question :

सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?


A) बालाघाट
B) सिवनी
C) बैतूल
D) हरदा

Answer : C

Description :


सतपुड़ा विद्युत केन्द्र बैतूल जिले में स्थित है। यह मध्यप्रदेश एवं राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना को बैतूल के पाथरखेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयले की आपूर्ति की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र में पहला पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) इंदौर
B) उज्जैन
C) ग्वालियर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 3


किनती आबादी पर एक जनपद पंचायत बनायी जाती है?


A) 3,000
B) 5,000
C) 10,000
D) 20,000

View Answer

Related Questions - 4


विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?


A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?


A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सर्वाधिक लोकप्रिय है
C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer