Question :

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ज्ञानवाणी स्टेशन प्रारंभ किया गया है?


A) मंडला
B) भोपाल
C) हरदा
D) सिंगरौली

Answer : B

Description :


एफ.एम. स्टेशन द्वारा शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किये जाने के लिए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा देश भर में 40 ज्ञानवाणी केन्द्रों में से एक भोपाल (मध्यप्रदेश) में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


उदयचंद्र कहाँ के शहीद थे?


A) मण्डला
B) छतरपुर
C) मंदसौर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 3


गोंडों की उत्पत्ति किस शब्द से मानी जाती है?


A) सोंड
B) कोंड
C) खोंद
D) डोंड

View Answer

Related Questions - 4


महन्त कल्याणदास की प्रसिद्धि का कारण हैः


A) लोककला
B) मणिपुरी नृत्य
C) भरतनाट्यम
D) कथक नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?


A) मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़. दमोह, छतरपुर
C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
D) रीवा, शहडोल, सतना

View Answer