Question :
A) इंदौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Answer : D
निम्न में किस शहर में मेडिकल विश्व विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है?
A) इंदौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Answer : D
Description :
11 जुलाई, 2010 को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में मेडिकल विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कौन-सी योजना संचालित की जा रही है?
A) प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम
B) सहारा योजना
C) जबाली योजना
D) जननी सुरक्षा योजना
Related Questions - 2
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
| A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
| B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
| C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
| D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 3
किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिल है?
A) सीहोर-विदिशा
B) रतलाम-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन
D) इटारसी-भोपाल
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में भारतीय जीवन बीमा निगम का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ है?
A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
Related Questions - 5
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं