Question :

‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

Answer : B

Description :


कवि श्रेष्ठ भूषण ने प्रख्यात् ग्रंथ ‘छत्रसाल दशक’ की रचना की। छत्रसाल दशक में वीर छत्रशाल के पराक्रम, वीरता, युद्ध कौशल आदि की यशोगाथा का उदात्त वर्णन है।


Related Questions - 1


1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदी द्वारा बनाये गये खड्ड दस्युओं की आश्रयस्थली कही जाती है?


A) नर्मदा
B) सोन
C) चम्बल
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पंचायती राज विधेयक कब पारित हुआ?


A) सितम्बर 1993
B) दिसम्बर 1994
C) अगस्त 1995
D) सितम्बर 1996

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में वर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई के लिए रोकने हेतु कौन सी योजना है?


A) जीवनधारा योजना
B) बलराम ताल योजना
C) राजीव गाँधी योजना
D) जलधन योजना

View Answer

Related Questions - 5


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer